Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, महबूबा मुफ्ती ने जताया शोक

हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, महबूबा मुफ्ती ने जताया शोक

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट में कहा कि गिलानी साहब के निधन की खबर से दुखी हूं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 02, 2021 0:01 IST
Syed Ali Shah Geelani, Syed Ali Shah Geelani Death, Syed Ali Shah Geelani Death News- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE कश्मीरी अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

श्रीनगर: कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 92 साल के थे। उन्होंने श्रीनगर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में गिलानी के निधन पर शोक जताते हुए परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना जाहिर की। गिलानी ने जम्मू कश्मीर की राजनीति में अलगाववादियों के नेता के रूप में कई सालों तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और वह ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष भी रहे।

महबूबा ने कहा, गिलानी साहब के निधन से दुखी हूं

महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट में कहा, 'गिलानी साहब के निधन की खबर से दुखी हूं। हम ज्यादातर बातों सहमत नहीं थे लेकिन मैं दृढ़ता और विश्वास के साथ खड़े होने के लिए उनका सम्मान करती हूं। अल्लाह ताला उन्हें जन्नत दें। उनके परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना।'


जम्मू कश्मीर के सोपोर में हुआ था जन्म
सैयद अली शाह गिलानी का जन्म 29 सितंबर 1929 में जम्मू कश्मीर के सोपोर जनपद के दुरु गांव में हुआ था। इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा सोपोर में प्राप्त की थी। उच्च शिक्षा के लिए गिलानी लाहौर गए और फिर कश्मीर लौट कर यह अध्यापक बन गए। इसी दौरान वह सोपोर में जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख कार्यकर्ता भी बन गये।

तहरीक-ए-हुर्रियत के नाम से बनाई थी पार्टी
गिलानी ने बाद में तहरीक-ए-हुर्रियत के नाम से अपनी पार्टी की स्थापना की। उन्होंने जम्मू और कश्मीर में अलगाववादी दलों के समूह, ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया। वह जम्मू और कश्मीर के सोपोर निर्वाचन क्षेत्र से 3 बार (1972,1977 और 1987) विधायक रहे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement