Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजस्थान: धार्मिक कार्यक्रम के लिए दरगाह में लोगों का जमावड़ा, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा

राजस्थान: धार्मिक कार्यक्रम के लिए दरगाह में लोगों का जमावड़ा, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा

अजमेर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि पुलिस ने इस उद्देश्य के लिए पांच व्यक्तियों को अनुमति दी थी लेकिन बाद में कई अन्य लोग भी सरवाड़ की दरगाह में शामिल हो गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 01, 2020 13:06 IST
Rajasthan dargah, Rajasthan dargah Ajmer, Rajasthan dargah police, Rajasthan dargah lockdown- India TV Hindi
दरगाह पर लोगों के एकत्रित होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। PTI Representational

जयपुर: देश भर में बंद के बावजूद राजस्थान के अजमेर जिले के सरवाड़ कस्बे में एक धार्मिक कार्यक्रम के लिए 100 से अधिक लोग एकत्रित हुए। मंगलवार की इस घटना में लोगों को हटाने के लिए स्थानीय पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। धार्मिक कार्यक्रम में लोगों के एकत्रित होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। परंपरा के अनुसार सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की अजमेर दरगाह के खादिम हर साल सरवाड़ की इस दरगाह में चादर चढ़ाते हैं।

पुलिस से हुई दरगाह पर मौजूद लोगों की भिड़ंत

अजमेर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि पुलिस ने इस उद्देश्य के लिए पांच व्यक्तियों को अनुमति दी थी लेकिन बाद में कई अन्य लोग भी सरवाड़ की दरगाह में शामिल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने दरगाह पर मौजूद बाकी लोगों को वहां से जाने को कहा तो वे बहस करने लगे और इसके बाद उनकी पुलिस से भिड़ंत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ा और 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

राजस्थान में अब तक कुल 93 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि राजस्थान में बुधवार सुबह तक कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया था। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यहां अब तक राज्य में कुल 93 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें 2 इटली के नागरिक हैं और 17 वे लोग हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। इन 93 लोगों में 14 लोगों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है जबकि 5 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी भी दे दी गई है। (भाषा से इनपुट्स के साथ)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement