Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सऊदी में फंसा भारतीय बोला 'मैं खुदकुशी कर लूं', सुषमा ने कहा- ऐसा नहीं सोचते, हम हैं ना

सऊदी में फंसा भारतीय बोला 'मैं खुदकुशी कर लूं', सुषमा ने कहा- ऐसा नहीं सोचते, हम हैं ना

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब में फंसे एक भारतीय को स्वदेश लौटने में मदद का आश्वासन दिया है। व्यक्ति ने ट्विटर पर मदद की गुहार लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 18, 2019 21:40 IST
sushma swaraj- India TV Hindi
sushma swaraj

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब में फंसे एक भारतीय को स्वदेश लौटने में मदद का आश्वासन दिया है। व्यक्ति ने ट्विटर पर मदद की गुहार लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी थी। व्यक्ति की पहचान अली के तौर पर की गई है। उसका दावा है कि वह पिछले 12 महीनों से रियाद में भारतीय दूतावास से स्वदेश लौटने में मदद की गुहार लगा रहा है। उसने ट्विटर पर आत्महत्या करने की धमकी दी।

अली ने लिखा, ‘‘सर एक बात बताएं क्या आप लोग मेरी मदद कर सकते हो या मुझे खुदकुशी कर लेनी चाहिए। तकरीबन 12 महीनों से गुहार लगा रहा हूं मैं एंबेसी से लेकिन एंबेसी मुझे समझा रही है। अगर मुझे इंडिया भिजवा सकते हो तो मेहरबानी होगी क्योंकि मेरे चार बच्चे हैं सर।’’

इस अपील पर स्वराज ने बृहस्पतिवार को ट्विटर जवाब में कहा कि वह उनकी मदद करेंगी और पूरा दूतावास उनके साथ सहयोग करेगा। उन्होंने लिखा, ‘‘खुदकुशी की बात नहीं सोचते। हम हैं ना। हमारी एंबेसी आपकी पूरी मदद करेगी।’’

इस पर उन्होंने रियाद में भारतीय अधिकारियों से मामले की पूरी रिपोर्ट देने के लिए कहा है। हालांकि बाद में अली के ट्वीट को ट्विटर से हटा लिया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement