नई दिल्ली: CBSE पेपर लीक मामले में जहां छात्र सड़कों पर हैं वही केन्द्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बड़ा बयान दिया है। जावड़ेकर ने कहा है कि पेपर लीक से निपटना बहुत बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि हमारा देश बहुत बड़ा है और कई सेंटर पर पेपर पहुंचाने पड़ते हैं ऐसे में लीक को रोकना बहुत बड़ी चुनौती है। जावड़ेकर छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने छात्रों से भी अपील की कि इस तरह की घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है इसके लिए छात्र सुझाव दें। वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीबीएसई का एक और पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 12वीं के गणित का पेपर भी लीक हुआ है।