Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना मरीज के लिए DRDO की 2DG Drug को कैसे करें ऑर्डर? ये है तरीका

कोरोना मरीज के लिए DRDO की 2DG Drug को कैसे करें ऑर्डर? ये है तरीका

कोविड-19 के मरीजों को डॉक्टरों की देखरेख और प्रिस्क्रिप्शन के तहत 2डीजी दवा दी जा सकती है। मरीज या फिर उनके संबंधी इस दवा की सप्लाई के लिए डॉ रेड्डी लैब, हैदराबाद से ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं- 2DG@drreddys.com

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 01, 2021 14:16 IST
How to Order DRDO 2DG Anti Covid 19 Drug from Dr Reddy Here is the Answer कोरोना मरीज के लिए DRDO की
Image Source : PTI कोरोना मरीज के लिए DRDO की 2DG Drug को कैसे करें ऑर्डर? ये है तरीका

नई दिल्ली. ये तो हम सबको पता है कि डीआरडीओ ने कोरोना के इलाज में काम आ रही दवा 2DG विकसित की है। ये दवा ‘2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज' एक पाउच में पाउडर के रूप में आती है और पानी के साथ ली जा सकती है। 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) के क्लीनिकल परीक्षण में पता चला कि इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही इस दवा से मरीज जल्दी ठीक होते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कोरोना के मरीज DRDO की 2DG Drug को कैसे ऑर्डर कर सकते हैं।

कोविड-19 के मरीजों को डॉक्टरों की देखरेख और प्रिस्क्रिप्शन के तहत 2डीजी दवा दी जा सकती है। मरीज या फिर उनके संबंधी इस दवा की सप्लाई के लिए डॉ रेड्डी लैब, हैदराबाद से ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं- 2DG@drreddys.com

DCGI द्वारा 2DG के इस्तेमाल को लेकर दिए गए हैं ये निर्देश।

2DG को अस्पताल में कोविड रोगियों के उपचार में देखभाल के मानक के लिए एक सहायक चिकित्सा के रूप में आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित किया गया है। मध्यम से गंभीर कोविड रोगियों के लिए अधिकतम 10 दिनों तक की अवधि के लिए डॉक्टरों द्वारा 2DG को जल्द से जल्द निर्धारित किया जाना चाहिए।

अनियंत्रित मधुमेह, गंभीर हृदय रोग, एआरडीएस, गंभीर यकृत और गुर्दे की दुर्बलता वाले रोगियों का अभी तक 2डीजी के साथ अध्ययन नहीं किया गया है, इसलिए सावधानी बरती जानी चाहिए। 2DG गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं और 18 वर्ष से कम उम्र के रोगियों को नहीं दिया जाना चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement