Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Aadhaar Card में कुछ भी बदलाव कराना है, तो ऐसे लें फ्री में अपॉइंटमेंट

Aadhaar Card में कुछ भी बदलाव कराना है, तो ऐसे लें फ्री में अपॉइंटमेंट

कुछ कामों के लिए आपको आधार कार्ड केंद्र पर जाना जरूरी होता है। जैसे- आधार में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कराने के लिए आपको आधार कार्ड केंद्र जाना ही पड़ेगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 26, 2020 16:58 IST
Aadhaar Card में कुछ भी बदलाव कराना है, तो ऐसे लें फ्री में अपॉइंटमेंट- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Aadhaar Card में कुछ भी बदलाव कराना है, तो ऐसे लें फ्री में अपॉइंटमेंट

नई दिल्ली: आधार कार्ड Aadhaar Card हर भारतीय नागरिक के लिए बहुत जरूरी दस्तावेज है। वर्तमान समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) का पहचान पत्र (पहचान पत्र एक अलग दस्तावेज होता है) के तौर पर काफी इस्तामल होता है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) नाम की संस्था भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड जारी करती है।

आधार कार्ड को अपडेट रखने की सुविधा

ऐसे में कई बार होता है कि आधार कार्ड में उसके धारक की कोई जानकारी किसी कारण से गलत दर्ज हो जाती है या फिर मान लीजिए कि आधार कार्ड धारक ने अपने रहने का स्थान बदला है, तो ऐसे में उसे आधार कार्ड में अपनी जानकारी सही या अपडेट करानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने आधार कार्ड धारक को जानकारी अपडेट कराने की सुविधा दी है।

आधार कार्ड में क्या-क्या जानकारी अपडेट कर सकते हैं?

आधार में नाम, पता, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, जेंडर और बायोमेट्रिक तक अपडेट कराने की सुविधा UIDAI देती है। इनमें से काफी काम तो घर बैठे ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं। जैसे- कार्डधारक का नाम, पता, जन्मतिथि और जेंडर (लिंग) जैसी जानकारियों को कार्ड धारक आसानी से घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं।

पढ़ें- घर बैठे आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग कैसे अपडेट करें?

हालांकि, कुछ कामों के लिए आपको आधार कार्ड केंद्र पर जाना जरूरी होता है। जैसे- आधार में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कराने के लिए आपको आधार कार्ड केंद्र जाना ही पड़ेगा। लेकिन, घबराने की कोई बात नहीं है, आपको वहां लंबी लाइनों में नहीं लगना है। UIDAI आपको फ्री में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा देता है, जिससे आप लाइन में लगने से बच सकते हैं।

आधार कार्ड केंद्र जाने के लिए कैसे लें अपॉइंटमेंट?

  1. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के लिए सबसे पहले UIDIA की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
  2. फिर 'My Aadhaar' टेब पर क्लिक करें, इसके बाद बुक एन अपॉइंटमेंट पर जाएं।
  3. यहां सिटी लोकेशन में अपने शहर का चयन करें।
  4. 'प्रोसेस्ड टू बुक एन अपॉइंटमेंट' पर क्लिक करें। यहां आपको न्यू आधार, आधार अपडेट और मैनेज अपॉइंटमेंट का ऑप्शन मिलेगा।
  5. अपनी जरूरत के अनुसार विकल्प चुनें।
  6. विकल्प चुनने पर आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी डालना होगा।
  7. इसके बाद आपकी एप्लीकेशन वेरीफाई होगी। 
  8. इस दौरान आपको अपॉइंटमेंट का टाइम स्लॉट भी चुनना होता है, फिर एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
  9. ये बुकिंग प्रोसेस पूरी तरह से फ्री है।

कुछ कामों के लिए देनी होती है फीस

आधार कार्ड केंद्र की अपॉइंटमेंट के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होती है लेकिन वह जाकर कुछ विषेश प्रकार के कामों के लिए आपको फीस देती पड़ सकती है। जैसे- उदाहरण के तौर पर अगर आपको आधार कार्ड में Email ID चेंज करानी है तो इसके लिए आधार सेवा केंद्र 50 रुपये फीस लेता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement