Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अस्वस्थ होने के बावजूद मनोहर पर्रिकर दिखे उत्साहित, जनता से पूछा ‘हाउ इज द जोश’

अस्वस्थ होने के बावजूद मनोहर पर्रिकर दिखे उत्साहित, जनता से पूछा ‘हाउ इज द जोश’

दरअसल सर्जिकल स्ट्राइक पर हाल ही में बनी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में ‘हाउ इज द जोश’ डायलॉग है जो फिल्म रिलीज होने के बाद देशभर में काफी लोकप्रिय हो रहा है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 28, 2019 11:07 IST
How is the Josh? ask Manohar Parrikar and Nirmla Sitharaman
How is the Josh? ask Manohar Parrikar and Nirmla Sitharaman

नई दिल्ली। पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वे अस्वस्थ होने के बावजूद जनता से पूछ रहे हैं ‘हाउ इज द जोश’, जनता ने भी जवाब में कहा ‘हाई सर’। मुख्यमंत्री रविवार को गोवा में मांडवी नदी के ऊपर बने 5.1 किलोमीटर पुल उदघाटन समारोह में पहुंचे और समारोह में इकट्ठे हुए लोगों से उन्होंने जोश में भरकर इस तरह से प्रतिक्रिया की।

दरअसल सर्जिकल स्ट्राइक पर हाल ही में बनी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में ‘हाउ इज द जोश’ डायलॉग है जो फिल्म रिलीज होने के बाद देशभर में काफी लोकप्रिय हो रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान मनोहर पर्रिकर ही रक्षा मंत्री थे। मनोहर पर्रिकर फिलहाल गोवा के मुख्यमंत्री हैं और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं।

सिर्फ मनोहर पर्रिकर ने ही लोगों से फिल्म के डायलॉग पर यह प्रतिक्रिया नहीं दी है बल्कि मौजूदा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरू में भूतपूर्व सैनिकों के साथ फिल्म को देखने के बाद इस तरह की प्रतिक्रिया दी। निर्मला सीतारमण ने भूतपूर्व सैनिकों से पूछा ‘हाउ इज द जोश’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement