नई दिल्ली। पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वे अस्वस्थ होने के बावजूद जनता से पूछ रहे हैं ‘हाउ इज द जोश’, जनता ने भी जवाब में कहा ‘हाई सर’। मुख्यमंत्री रविवार को गोवा में मांडवी नदी के ऊपर बने 5.1 किलोमीटर पुल उदघाटन समारोह में पहुंचे और समारोह में इकट्ठे हुए लोगों से उन्होंने जोश में भरकर इस तरह से प्रतिक्रिया की।
दरअसल सर्जिकल स्ट्राइक पर हाल ही में बनी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में ‘हाउ इज द जोश’ डायलॉग है जो फिल्म रिलीज होने के बाद देशभर में काफी लोकप्रिय हो रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान मनोहर पर्रिकर ही रक्षा मंत्री थे। मनोहर पर्रिकर फिलहाल गोवा के मुख्यमंत्री हैं और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं।
सिर्फ मनोहर पर्रिकर ने ही लोगों से फिल्म के डायलॉग पर यह प्रतिक्रिया नहीं दी है बल्कि मौजूदा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरू में भूतपूर्व सैनिकों के साथ फिल्म को देखने के बाद इस तरह की प्रतिक्रिया दी। निर्मला सीतारमण ने भूतपूर्व सैनिकों से पूछा ‘हाउ इज द जोश’