श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से एक दिन पहले शनिवार को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी धड़े के नेता मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि अलगाववादियों के रविवार को बंद का आह्वान करने के बाद कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के लिए मीरवाइज को नजरबंद किया गया है।
शहर के निगीन इलाके में स्थित उनके आवास के बाहर मुख्य द्वार पर पुलिस के एक दल को भी तैनात किया गया है। मीरवाइज ने ट्विटर पर कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सरकार बौखला गई है। मीरवाइज ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले राज्य प्रशासन का ‘पैनिक’ बटन दब गया है...तलाशी अभियान तेज कर दिए गए हैं और लाल चौक पर भी घेराबंदी की गई। आज सुबह मुझे भी नजरबंद कर दिया गया।’’
मोदी रविवार को राज्य के सभी तीनों क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।