नयी दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि भारत की आजादी के 75 साल होने पर 2022 में संसद का सत्र नए भवन में चलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम आजादी के 75 साल मनाएंगे। हम एक नए संसद भवन में अपना सत्र शुरू करने के लिए काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि 2022 तक यह पूरा हो जाएगा।’’ प्रस्तावित इमारत के स्थान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार दो-तीन जगहों को खंगाल रही है।
ओम बिरला ने कहा कि नये संसद भवन में विभिन्न तकनीकी सुविधाएं होंगी। सांसदों की अपने डेस्क पर ऑनलाइन सूचनाओं तक भी पहुंच होगी। शीतकालीन सत्र के समापन के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिरला ने संकेत दिया कि संसद परिसर में सब्सिडी वाली कैंटीन अगले सत्र तक अतीत की बात हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘अगले सत्र में शायद आपको सब्सिडी वाली चाय नहीं मिलेगी।’’