मुरैना: मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के चौखुटी गांव में अपने प्रेमी के संग भागी एक युवती को पंचायत द्वारा मौत की सजा सुनाये जाने के बाद उसके घर वालों ने उसे कथित रूप से पीट-पीट कर मार डाला। प्रेमी युवक-युवती एक ही समाज और गोत्र के होने के कारण उनका आपस में विवाह नहीं हो सकता था। नूराबाद पुलिस ने ऑनर किलिंग के इस प्रकरण में मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मुरैना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजेनिया ने बताया, ‘‘यह घटना 24 मई को हुई है। संदिग्ध परिस्थितियों में युवती (18) की मौत हुई है।
उसके शव को उसके घर वालों ने बगैर पोस्टमॉर्टम किये घर के पास ही अपने खेत में ले जाकर जला दिया।’’ उन्होंने कहा कि इस घटना की पुलिस को 25 मई को सूचना मिली थी। तभी नूराबाद पुलिस ने अपने साथ फोरेंसिक जांच दल ले जाकर मृतका के कुछ अवशेष जांच के लिये जब्त किये हैं। सुजेनिया ने बताया कि पुलिस मृतका के परिजनों की तलाश कर रही है। वे सभी गायब हैं। उन्होंने कहा कि युवती का कथित प्रेम प्रसंग पास के गांव मोरोपुरा के युवक सोनू के साथ चल रहा था। दोनों ही सजातीय एवं एक ही गोत्र के थे इसलिए उनकी शादी नहीं हो सकती थी।
पिछले दिनों युवक-युवती भाग गए। कुछ दिन बाद उनके परिजनों के बीच राजीनामा हुआ कि वे प्रेमी को कुछ नहीं कहेंगे, उनकी लड़की सुरक्षित उन्हें वापस कर दी जाए । ऐसा ही हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों और समाज के लोगों को बुलाकर इस मामले में पंचायत बुलाई। पंचायत ने युवती को मौत की सजा सुनाई थी।