Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. क्या सलाखों के पीछे ही रहेगी हनीप्रीत, बाबा की राज़दार को आज रिमांड या राहत?

क्या सलाखों के पीछे ही रहेगी हनीप्रीत, बाबा की राज़दार को आज रिमांड या राहत?

पंचकूला हिंसा से लेकर डेरा सच्चा-सौदा तक में होने वाले ज्यादातर गलत कामों के लिए पुलिस ने हनीप्रीत को भी आरोपी बना रखा है, लेकिन दिक्कत है कि हरियाणा पुलिस के काबिल अफसरों की टीम यानी SIT हनीप्रीत से अब तक कुछ नहीं उगलवा पाई है। पहले छह दिन की पुलिस

Written by: India TV News Desk
Published : October 13, 2017 8:20 IST
honeypreet-insan
honeypreet-insan

नई दिल्ली: हनीप्रीत के रिमांड को नौ दिन हो गये लेकिन हरियाणा पुलिस ने ये नहीं बताया कि अब तक राम रहीम की सबसे बड़ी राज़दार ने क्या-क्या बताया। हरियाणा पुलिस ने पहले 6 दिन का रिमांड लिया फिर सात दिन का रिमांड मांगा लेकिन मिला केवल तीन दिन का। आज रिमांड का आखिरी दिन है। हरियाणा पुलिस एक बार फिर हनीप्रीत को कोर्ट में पेश करेगी और उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी। ये भी पढ़ें: राम रहीम की लाडली हनीप्रीत की करतूतों से हटा पर्दा, सहेली ने खोल दिए सारे राज़

पंचकूला हिंसा से लेकर डेरा सच्चा-सौदा तक में होने वाले ज्यादातर गलत कामों के लिए पुलिस ने हनीप्रीत को भी आरोपी बना रखा है, लेकिन दिक्कत है कि हरियाणा पुलिस के काबिल अफसरों की टीम यानी SIT हनीप्रीत से अब तक कुछ नहीं उगलवा पाई है। पहले छह दिन की पुलिस रिमांड और फिर तीन दिन और मिलने के बाद भी अब तक पुलिस ऐसा कोई सुराग नहीं जुटा पाई है, जिससे हनीप्रीत के खिलाफ ठोस केस बनाया जा सके।

नौ दिन से पुलिस हनीप्रीत से नौ बड़े सवालों के जवाब तलाश रही है, जिनके जवाब में वो नेपाल तक घूम आई थी लेकिन हनीप्रीत की जुबान से जवाब नहीं निकाल पाई है कि...

  • आखिर हनीप्रीत का मोबाइल कहां है?
  • हनीप्रीत के दो इंटरनेशनल सिम कार्ड कहां हैं?
  • हनीप्रीत का लैपटॉप कहां है?
  • पंचकूला हिंसा में हनीप्रीत का क्या रोल है?
  • हनीप्रीत डेरा से क्या लेकर निकली थी?
  • हनीप्रीत दो सूटकेस में क्या भरकर ले गई?
  • हनीप्रीत का वो पर्स कहां है, जो कोर्ट रुम के बाहर था?
  • बाबा और हनीप्रीत के का क्या रिश्ता है?
  • बाबा के किन-किन गुनाहों में हनीप्रीत हिस्सेदार रही है?

अब आज एक बार फिर हनीप्रीत जज के सामने खड़ी होगी जहां उसकी जेल या बेल पर फैसला होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement