Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पुलिस की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, राम रहीम को छुड़ाने के लिए हनीप्रीत ने सवा करोड़ रुपये दिए

पुलिस की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, राम रहीम को छुड़ाने के लिए हनीप्रीत ने सवा करोड़ रुपये दिए

हरियाणा पुलिस की SIT ने रेप आरोपी राम रहीम की सहयोगी हनीप्रीत के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट पंचकूला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दाखिल कर दी है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 29, 2017 16:18 IST
honeypreet- India TV Hindi
honeypreet

नई दिल्ली: हरियाणा पुलिस की SIT ने रेप आरोपी राम रहीम की सहयोगी हनीप्रीत के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट पंचकूला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दाखिल कर दी है। पुलिस ने हनीप्रीत समेत 15 लोगों के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट कुल 1200 पन्नों की है जिसमें हनीप्रीत के गुनाहों की दास्तान है। चार्जशीट में हनीप्रीत को मुख्य आरोपी बनाया गया है और उसके खिलाफ आपराधिक साजिश, देश के खिलाफ जंग छेड़ने और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की साजिश की धाराएं हैं।

इस चार्जशीट में 67 लोगों को गवाह बनाया गया है। एफआईआर में हनीप्रीत के अलावा आदित्य इंसा, पवन इंसा, सुरेंद्र धीमान, दिलावर इंसा, दान सिंह, चमकौर सिंह और महेंद्र हिंसा समेत कई आरोपी हैं। फिलहाल इस मामले में आदित्य इंसा और महेंद्र इंसा फरार चल रहे हैं। हनीप्रीत सरकार का तख्ता पलट करना चाहती थी। उसने राम रहीम को छुड़ाने के लिए सवा करोड़ रुपये दिए थे।

चार्जशीट में हुए ये खुलासे-

  • राम रहीम की गाड़ी में हथियार ले जाना पहले से तय था
  • सरकार का तख्ता पलट करना चाहती थी हनी
  • राम रहीम को छुड़ाने के लिए हनीप्रीत ने सवा करोड़ रुपए दिए
  • शांति बनाए रखने के लिए राम रहीम का बयान झूठा था
  • हिंसा करने के लिए लोगों को पंचकूला में जमा किया गया था
  • पुलिस ने हनीप्रीत के इकबालिया बयान को सबूत बनाया

पंचकूला में 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हुई हिंसा के मामले में हरियाणा पुलिस की SIT ने 1200 पन्नों की चार्जशीट पंचकूला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दाखिल कर दी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement