नई दील्ली: लुधियाना में हुए एक दर्दनाक हादसा में सड़क पर खेल रही 3 वर्षीया मासूम दामुल को कार ने कुचल डाला। दामुल एक अन्य बच्ची के साथ सड़क पर खेल रही थी कि तभी अचानक कार चालक की लापरवाही के चलते कार रिवर्स गियर में आई और बच्ची को कुचलती हुई चली गई. घायल बच्ची की अस्पताल में मौत हो गई। घटना स्थल के पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई। पुलिस ने आरोपी कार चालक रमेश को गिरफ्तार कर लिया है।
म्रत बच्ची दामुल के माता- पिता जो कि गूँगे और बहरे हैं दोनों अपनी जुबान से दुःख को बयान नहीं कर सकते और न कानों से सुन कर कुछ कर सकते हैं। म्रत बच्ची की मां ने अपनी जुबान से इशारो इशारो में ड्राइवर को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है के कार का पिछला टायर बच्ची के ऊपर चढ़ने के बाद भी कार होंडा सिटी चालक ने कार नहीं रोकी और कार अगला टायर भी बच्ची के ऊपर से निकाल दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बच्ची को तुरंत लुधियाना के डीएमसी हस्पताल में दाखिल करवाया गया जहा उसकी मौत हो गई।
लुधियाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर ड्रावर को गिरफतार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ड्रावर रमेश का मेडिकल भी करवाया गीया है।