Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद बोले अरविंद केजरीवाल- मिलकर करेंगे शांति बहाली की कोशिश

अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद बोले अरविंद केजरीवाल- मिलकर करेंगे शांति बहाली की कोशिश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को एक बैठक की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 25, 2020 13:23 IST
Amit Shah Arvind Kejriwal
Amit Shah Arvind Kejriwal

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को एक बैठक की। उत्तर पूर्वी दिल्ली में अलग अलग स्थानों पर हुई हिंसा में एक हैड कॉन्स्टेबल सहित सात लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गृह मंत्री की बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, भाजपा के नेता मनोज तिवारी और रामवीर बिधूड़ी शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार भी बैठक में मौजूद थे। 

बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृहमंत्री ने बैठक में दिल्ली को पर्याप्त सुरक्षा का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फोर्स की कमी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही बैठक में सर्व सम्मति से फैसला लिया गया कि शांति के मिल जुल कर प्रयास किए जाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद कहा कि हिंसा रुकनी चाहिए, इससे किसी का भी भला नहीं हो रहा, एक हेड कॉन्स्टेबल और 6 नागरिकों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां मिलकर दिल्ली में वापस शांति बहाल करने के लिए संभव प्रयास करेंगे। गृह मंत्री ने कहा है कि पुलिस की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। जो भी जरूरत पड़ेगी हम मिलकर करेंगे। 

आर्मी बुलाने के सवाल पर कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो वह देखेंगे ? कई पुलिसवाले घायल हैं पुलिस वाले अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं ऐसा लग रहा था की पुलिस की कुछ कमी नजर आ रही थी लेकिन गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि कोई पुलिस की कमी महसूस होने नहीं देंगे और जो भी जरूरत पड़ेगी वह मुहैया कराया जाएगा और सभी लोग पार्टी पॉलिटिक्स से उठकर दिल्ली में शांति बहाल करने के लिए काम करेंगे।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने दिल्ली के हालात पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई है। इससे पहले शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार रात को भी एक बैठक की थी। गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत सात लोगों की मौत हो गई। हिंसा में कम से कम 50 लोग घायल हो गए जिनमें अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस के कई कर्मी भी शामिल हैं। उग्र प्रदर्शनकारियों ने घरों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोप पंप में आग लगा दी थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement