अहमदाबाद। गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में 18 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। ये बसें देश में ही बनाई गईं हैं। इन बसों की खास बात ये है इनकी बैट्रियां बेहद आसानी से बदली जा सकेंगी। बैट्री बदलने में महज 3 मिनट का समय लगेगा और एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद बस 40 किलोमीटर दौड़ सकेगी।
अहमदाबाद नगर निगम के प्लान के तहत पहले फेज में कुल 50 बसों को चलाया जाना है। अभी पहले फेज की 18 बसें गुरुवार से सड़क पर उतर चुकी हैं। अगले फेज में 300 बसें शहर में चलाई जाएंगी। करीब एक साल के अंदर 350 इलेक्ट्रिक बसें अहमदाबाद में चलाने की योजना है।
आपको बता दें कि इन बसों को विशेष रूप से अहमदाबाद के बीआरटीएस के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये इलेक्ट्रिक बसें एक बार में 52 यात्रियों को ले जा सकता है।