Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अमित शाह के साथ हुई किसान नेताओं की बैठक, बुधवार को नया प्रस्ताव देगी सरकार

अमित शाह के साथ हुई किसान नेताओं की बैठक, बुधवार को नया प्रस्ताव देगी सरकार

कृषि कानून को लेकर 13 किसान नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ शुक्रवार को पूसा संस्थान में एक बैठक हुई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 08, 2020 23:33 IST
Home Minister Amit Shah farmers meet live updates
Image Source : PTI 13 किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके आवास के लिए निकल चुका है।

नई दिल्ली: कृषि कानून को लेकर 13 किसान नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ शुक्रवार को पूसा संस्थान में एक बैठक हुई। यह बैठक पहले अमित शाह के घर पर होनी थी लेकिन किसान नेताओं में मतभेद सामने आने के बाद में यह पूसा संस्थान में हुई। इस बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल भी शामिल हुए। बैठक के बाद एक किसान नेता ने कहा कि सरकार बुधवार को किसान नेताओं को नया प्रस्ताव देगी। उन्होंने कहा कि सरकार क्या संशोधन करेगी, वह लिखित में दिया जाएगा। किसान नेता ने कहा कि सरकार बिल वापस लेने के पक्ष में नहीं है।

Related Stories

बुधवार को नहीं होगी सरकार और किसानों के बीच बैठक

अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हनन मुला ने कहा कि कल (बुधवार) सरकार और किसानों के बीच अब कोई बैठक नहीं होगी। उन्होंने कहा, 'मंत्री ने कहा है कि कल किसान नेताओं को एक प्रस्ताव दिया जाएगा। सरकार के प्रस्ताव पर किसान नेता बैठक करेंगे।' 

इससे पहले किसान नेताओं ने भारत बंद सफल होने का दावा करते हुए कहा कि जब वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे तो अपनी मांगों पर केवल ‘हां’ या ‘नहीं’ में जवाब मांगेंगे। बुधवार को किसानों के साथ मोदी सरकार की छठे राउंड की मुलाकात होने वाली है। इससे पहले राकेश टिकैत का अमित शाह से मिलना बेहद अहम माना जा रहा है। किसान नेता आर.एस.मनसा ने सिंघु बॉर्डर पर कहा, ‘‘बीच का कोई रास्ता नहीं है। हम आज की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह से केवल ‘हां’ या ‘नहीं’ में जवाब देने को कहेंगे।’’ 

मनसा ने दावा किया कि केंद्र सरकार भारत बंद के सामने झुक गयी है। एक अन्य नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि भारत बंद सफल रहा और केंद्र सरकार को अब पता है कि उसके पास कोई रास्ता नहीं है। स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि 25 राज्यों में करीब 10,000 जगहों पर बंद आहूत किया गया। 

किसान नेताओं ने कहा कि प्रदर्शनकारी बुराड़ी के मैदान नहीं जाएंगे क्योंकि यह एक खुली जेल है। उन्होंने रामलीला मैदान में प्रदर्शन की अनुमति देने की मांग की। किसान नेताओं ने कहा कि वे दिल्ली और हरियाणा की जनता को परेशान नहीं करना चाहते।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement