Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Holi Special Trains: रेलवे ने दी बड़ी सौगात, किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखिए लिस्ट

Holi Special Trains: रेलवे ने दी बड़ी सौगात, किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखिए लिस्ट

Holi Special Train: भारतीय रेलवे ने होली के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को सामाजिक दूरी के नियम और कोरोना फैलने से रोकने के लिए बनाए गए अन्य सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 28, 2021 9:53 IST
holi special trains announced by indian railway new delhi patna anand vihar lucknow gorakhpur train - India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/RAILMININDIA Holi Special Trains: रेलवे ने दी बड़ी सौगात, किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखिए लिस्ट

नई दिल्ली. होली के त्योहार को सभी लोग अपने परिवार के साथ मनाने चाहते हैं। जो लोग अपने घर से दूर हैं, वो किसी भी तरह से अपने घर पहुंचना चाहते हैं और फिर त्योहार के बाद वापस समय से अपने दफ्तरों में भी लौटना चाहते हैं। ऐसे लोगों को भारतीय रेलवे की तरफ से सौगात दी गई है। भारतीय रेलवे ने होली के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को सामाजिक दूरी के नियम और कोरोना फैलने से रोकने के लिए बनाए गए अन्य सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

पढ़ें- गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा

यात्री इन सभी ट्रेनों की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की वबेसाइट- enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर यात्री रेलवे द्वारा चलाई जा रही इन सभी ट्रेनों का समय, इनके स्टॉपेज, ट्रेन के कोच व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं रेलवे द्वारा किन ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया गया है।

पढ़ें- Kisan Andolan: पंजाब में भाजपा विधायक पर हमला, कथित किसानों ने की मारपीट, कपड़े फाड़े

  1. 02484 / 02483 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी
  2. 02406 / 02405 आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंदविहार टर्मिनल त्योहार एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
  3. 02265 / 02266 दिल्ली सराय रोहिल्ला- जम्मू तवी- दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
  4. 02013 / 02014 नई दिल्ली - अमृतसर- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
  5. 02486 /02485 दिल्ली - सहरसा- दिल्ली त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी
  6. 04051 / 04052 नई दिल्ली - दौराई- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 
  7. 02410 / 02409 आनंद विहार - जयनगर - आनंद विहार टर्मिनल त्योहार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
  8. 04053 / 04054 नई दिल्ली - अम-तसर- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
  9. 02412 / 02411 आनंद विहर टर्मिनल- सीतामढ़ी- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
  10. 02046 / 02045 चंडीगढ़ नई दिल्ली चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
  11. 06097 / 06098 कोच्चुवेली - योग नगरी ऋषिकेश कोच्चुवेली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
  12. 02349 / 02350 भागलपुर - नई दिल्ली- भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
  13. 06151 / 06152 एनजीआर चेन्नऊ सेंट्रल- हजरत निजामुद्दीन- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल गरीब रथ स्पेशल रेलगाड़ी
  14. 02277 सियालदाह - बीकानेर - सियालदाह दुरंतो एक्सप्रेस रेलगाड़ी वाया डानकुनि
  15. 06155 / 06156 मदुरै- हजरत निजामुद्दीन - मदुरै सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी
  16. 02455 / 02446 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा- नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement