Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं ।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 22, 2021 9:12 IST

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

21 March Breaking News

Auto Refresh
Refresh
  • 10:14 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पुरुलिया में जिस तरह की तुष्टिकरण की राजनीति रही, जिस प्रकार की राजनीतिक हिंसा पिछले कुछ वर्षों में देखी गई वो निंदनीय है। चाहे कम्युनिस्ट हों या TMC दोनों ने तानाशाही चलाई। राजनीतिक हिंसा पर उनकी सरकार टिकी रही: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, कोलकाता में 

  • 10:13 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र पुलिस ने तरनतारन पुलिस को सूचित किया कि 2 निहंग सिख एक 'कार सेवक' की हत्या करने के बाद भाग गए थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो निहंग सिखों ने पुलिस पर हमला किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई: DIG तरनतारन

  • 10:13 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    चंडीगढ़: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, "आज 1411 करोड़ रुपये की लागत के 163 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है।"

     

  • 10:13 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आम आदमी पार्टी के सांसद नारायण दास गुप्ता ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखते हुए बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर संसद को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया।

  • 10:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देहरादून के घंटा घर में मंदिर के बाहर एक बैनर पर लिखा गया 'यहां गैर हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित है'। मंदिर प्रशासन ने कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है। बैनर हटा दिया गया। बैनर पर जिस व्यक्ति का फोन नंबर दिया गया, उसके खिलाफ धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज़ किया गया: कोतवाली पुलिस

  • 6:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बंगाल हर क्षेत्र में देश में सबसे आगे रहा है, बंगाल हमेशा से देश और दुनिया का मार्गदर्शक रहा है- अमित शाह

  • 6:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बंगाल की जनता के सुझाव मांगकर संकल्प पत्र बनाया गया है, सोनार बांग्ला के सपने को सच करने का संकल्प पत्र- अमित शाह

  • 6:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बीजेपी ने हमेशा घोषणा पत्र को अहम स्थान दिया है। बीजेपी का ये घोषणा पत्र नहीं पार्टी का संकल्प पत्र है- अमित शाह 

  • 6:01 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। 

  • 5:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोलकाता में अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए थोड़ी देर में घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) जारी कर सकती है।

  • 5:30 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राजस्थान सरकार ने राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर, अजमेर, कुशालगढ़, सागवाड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 22 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। शहरी इलाकों में रात 10 बजे के बाद दुकानें नहीं खुलेंगी । 25 मार्च से राजस्थान आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना होगा, 72 घंटे से ज्यादा पुरानी रिपोर्ट नहीं होनी चाहिए। सभी प्राइमरी स्कूल अगले आदेश तक बंद।

  • 4:52 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड के पकहा में बंधौली-शीतलपुर-फैजुल्लापुर जमींदारी बांध पर कराए जा रहे कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण किया।

  • 4:52 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हर महीने 100 करोड़ रुपये देने के संबंध में परम बीर सिंह ने जो आरोप लगाया है, वो गंभीर है। अनिल देशमुख को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। आरोपों की जांच होनी चाहिए: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

  • 4:42 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा कल (22 मार्च) डिब्रूगढ़, जोरहाट और बिश्वनाथ चाराली में रैलियां करेंगे। 

  • 4:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भाजपा संसदीय दल की बैठक 23 मार्च को संसद में होगी।

  • 4:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दीदी (ममता बनर्जी) भ्रष्टाचारे खेला चालबे ना चालबे ना, सिंडीकेट खेला चालबे ना, कटमनी खेला चालबे ना: PM मोदी, बांकुरा (पश्चिम बंगाल) में एक रैली को संबोधित करते हुए

  • 3:46 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    बीएसएफ ने घुसपैठिए को ढेर किया

    सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार शाम को पाकिस्तान से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया। सीमा सुरक्षा बल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार अनूपगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे एक घुसपैठिये को ललकारा लेकिन जब उसने बचकर भागने का प्रयास किया तो जवानों से उसे गोली मार दी। उन्होंने बताया कि शव को आगे की कार्रवाई के लिये बीकानेर के अनूपगढ़ पुलिस थाने को सौंपा गया है। 

  • 3:42 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    तटरक्षक बल ने एक जहाज के चालक दल के छह सदस्यों को बचाया

    केरल के कासरगोड में तट से करीब 30 नॉटिकल मील दूर समुद्र में डूब गये एक जहाज के चालक दल के छह सदस्यों को तटरक्षक बल ने बचाया। तटरक्षक बल ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि ‘एमएसवी साफिना-अल-मिर्जल’ जहाज 120 टन मसालों, खाद्यान्न, सब्जियों, बालू और ग्रेनाइट लेकर 19 मार्च को ओल्ड मंगलुरू बंदरगाह से रवाना हुआ था। उसने बताया कि नियमित उड़ान पर गये तटरक्षक बल के डोर्नियर को शनिवार पूर्वाह्न 11 बजकर 35 मिनट पर संकट कॉल प्राप्त हुआ, उसने जहाज के मलबे का पता लगाया और फिर आधे घंटे बाद उसने उसके चालक दल के सदस्यों को समुद्र में तैरत देखा। तटरक्षक बल ने बताया कि फिर एक लिफ्ट राफ्ट गिराया गया और चालक दल उस पर सवार हो गया। बल के अनुसार फिर एक घंटे से भी कम समय में वहां एक नौका लाया गया तथा उन सभी को बचाया गया और उन्हें फिर मंगलुरू बंदरगाह ले जाया गया।

  • 1:41 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    तृणमूल कांग्रेस के असंतुष्ट सांसद शिशिर अधिकारी ने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया, बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल हुए।

  • 12:29 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कांग्रेस मतलब झूठे घोषणापत्र की गारंटी।
    कांग्रेस मतलब कंफ्यूजन की गारंटी।
    कांग्रेस मतलब अस्थिरता की गारंटी।
    कांग्रेस मतलब, बम, बंदूक और ब्लॉकेड की गारंटी।
    कांग्रेस मतलब हिंसा और अलगाववाद की गारंटी।
    कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी, घोटालों की गारंटी।
    - पीएम

  • 12:29 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    50 साल से ज्यादा असम पर राज करने वाले लोग आजकल असम को पांच गारंटी दे रहे हैं।
    असम के लोग इनकी रग-रग से वाकिफ हैं।
    इन लोगों को झूठे वायदे करने की, झूठे घोषणापत्र बनाने की आदत पड़ गई है।
    - पीएम

  • 12:28 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अब जब केंद्र में NDA सरकार है और राज्य में भी NDA सरकार है, तो डबल इंजन की ताकत असम को तेजी से आगे बढ़ा रही है।
    अब हाईवे बनाने पर डबल ताकत से काम हो रहा है क्योंकि राज्य सरकार भी असम को देश से जोड़ रही है और केंद्र सरकार भी।
    - पीएम

  • 12:28 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज से 90 साल से भी पहले अग्रेजों ने एक कानून बनाकर बैंबू को वृक्ष की कैटेगरी में डाल दिया था।
    ये कानून प्राइवेट जमीन पर उगाए गए बैंबू को काटने, उनके ट्रांसपोर्टेशन पर रोक लगाता था।
    आजादी के बाद भी 70 साल तक ये कानून ऐसे ही चला।
    - पीएम

  • 12:28 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    असम की एक और बहुत बड़ी ताकत है पेट्रोलियम और इससे जुड़े उद्योग।
    दशकों तक कांग्रेस असम के इस सामर्थ्य पर भी बैठी रही।
    बीते 6 साल में तेल और गैस के सेक्टर में असम में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है।
    - पीएम

  • 12:27 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    असम दर्शन के तहत 9,000 से ज्यादा सत्रों, नामघरों और आस्था से जुड़े दूसरे स्थानों में इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का काम भी भाजपा और एनडीए की सरकार ने किया है।
    - पीएम

  • 12:27 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कच्ची शराब पीने से दो लोगों की मौत, चार बीमार

    चित्रकूट जिले के राजापुर क्षेत्र में कथित रूप से कच्ची शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेन्द्र कुमार राय ने रविवार को बताया कि राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में शराब पीने से सीताराम (33) और मुन्ना सिंह (40) की मौत होने और सत्येंद्र सिंह (22), विवेक उर्फ छोटू (24), बबली सिंह (38) व दुर्विजय सिंह (32) के गंभीर रूप से बीमार होने की सूचना मिली है। एक सवाल के जवाब में एएसपी ने कहा कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि ग्रामीणों की मौत कैसे हुई। उन्होंने कहा कि बीमार चार लोगों को गंभीर हालत में राजापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया है।

  • 12:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    काजीरंगा सहित हमारे तमाम अभ्यारण्य, हमारे वनक्षेत्र, हमारी धरोहर भी हैं, पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी हैं और रोजी रोटी के साधन भी हैं।
    मुझे खुशी है कि बीते 5 साल में असम में वनक्षेत्र में वृद्धि हुई है।
    - पीएम

  • 12:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कांग्रेस राज में सवाल था कि ब्रह्मपुत्र के दोनों किनारों के बीच आपस में कनेक्टेविटी कैसे बढ़े?
    NDA के सेवाकाल में ब्रह्मपुत्र पर आधुनिक पुल बन रहे हैं, पुराने अधूरे पुलों को पूरा किया जा रहा है।
    - पीएम

  • 12:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज मैं यहां बैठी हमारी सभी माताओं, बहनों, बेटियों को आदरपूर्वक कह सकता हूं कि आपने जिस जिम्मेदारी और जिन उम्मीदों के साथ भाजपा की सरकार चुनी थी, उसे पूरा करने के लिए हमने जी-जान से मेहनत की है।
    - पीएम

  • 12:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अब ये तय हो गया है-
    असम में दूसरी बार भाजपा सरकार।
    असम में दूसरी बार NDA सरकार।
    असम में दूसरी बार डबल इंजन की सरकार।
    - पीएम 

  • 12:15 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मनसुख मर्डर केस में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम नरेश धरे और विनायक शिंदे है। विनायक शिंदे मुंबई पुलिस में कांस्टेबल है और लाखन भैया केस में सजायफ्ता भी है। विनायक शिंदे फिलहाल पेरोल पर है।

  • 11:31 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य में भीषण बाढ़ की स्थिति

    ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य न्यू साऊथ वेल्स कई दशकों बाद भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है जिसके कारण रविवार को और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश दिए गए। न्यू साउथ वेल्स राज्य आपदा सेवा ने शनिवार को सहायता के लिए की गई 640 कॉल पर प्रतिक्रिया दी जिसमें से 66 कॉल बाढ़ से सुरक्षित बचाकर निकालने के लिए की गई थी। 

  • 10:41 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अज्ञात वाहन से कुचल कर तीन लोगों की मौत

    शाहजहांपुर जिले में रविवार की सुबह सड़क के किनारे खड़े तीन लोगों की अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया कि अल्लाहगंज क्षेत्र में दामोदर (30) सड़क के किनारे खड़े प्यारेलाल (48) और अनिल कुमार (28) से बातचीत कर रहा था। उसी दौरान जलालाबाद की ओर से आए किसी अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

  • 10:06 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में लोगों से बातचीत की।

  • 9:40 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दिल्ली में मौसम गर्म और उमस भरा

    राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सुबह मौसम गर्म और उमस भरा रहा। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे शहर में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा और आर्द्रता 87 प्रतिशत दर्ज की गई। अधिकारियों के अनुसार, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। 

  • 9:32 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 8:06 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देश में अबतक कोविड-19 टीके की 4.36 करोड़ खुराक दी गई

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 4.36 करोड़ खुराक दी गई है जिनमें से 16.12 लाख खुराक अकेले शनिवार को दी गई। मंत्रालय ने बताया कि इन आंकड़ों में 77,63,276 स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गई है और 48,51,260 स्वास्थकर्मी ऐसे हैं जिन्हें टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 80,49,848 कर्मियों को टीके की पहली खुराक तथा 25,41,265 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

  • 8:03 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    योगी सरकार ने गन्ना किसानों को 1. 25 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया : बेनीवाल

    पश्चिम उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रमुख मोहित बेनीवाल ने शनिवार को दावा किया कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गत चार सालों में गन्ना किसानों को 1.25 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया है। बेनीवाल ने यह दावा राज्य में भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement