Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार में मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना संक्रमित

हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार में मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना संक्रमित

हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 06, 2020 22:14 IST
Himachal Pradesh Power Minister Sukhram Chaudhary tests positive for COVID19 । हिमाचल प्रदेश की जयरा- India TV Hindi
Image Source : TWITTER हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार में मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना संक्रमित

शिमला. हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी। सुखराम चौधरी ने बताया, "मेरे निजी सहायक सोनू चौधरी के कोरोनो पॉजिटिव आने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। धन्यवाद।"

गृह मंत्री अमित शाह सहित कई भाजपा नेता हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

देश के गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह रविवार को कोरोना संक्रमति पाए गए। उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा, "कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच करवायी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।” गृह मंत्री ने बीते कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना वायरस की जांच कराने और पृथक-वास में रहने का अनुरोध किया। 

यूपी भाजपा अध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी। स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया, ''मुझे कोरोना (वायरस संक्रमण) के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने कोविड-19 की जाँच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।'' उन्होंने कहा, ''मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे संबद्ध दिशानिर्देशों के अनुसार स्वयं को पृथक कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा लें।'' 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement