Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल प्रदेश का पुलिस हेडक्वॉर्टर हुआ सील, निगेटिव आई DGP की कोरोना रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश का पुलिस हेडक्वॉर्टर हुआ सील, निगेटिव आई DGP की कोरोना रिपोर्ट

कोरोना वायरस से संक्रमण के डर से हिमाचल प्रदेश के पुलिस हेडक्वॉर्टर को मंगलवार को सील कर दिया गया। इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय कुंडू और 28 अन्य अधिकारी सेल्फ-क्वॉरन्टीन में चले गए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 10, 2020 8:04 IST
Himachal Pradesh DGP Office Coronavirus, Himachal Pradesh Police Headquarters, Himachal Pradesh COVI
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL कोरोना वायरस से संक्रमण के डर से हिमाचल प्रदेश के पुलिस हेडक्वॉर्टर को मंगलवार को सील कर दिया गया।

शिमला: कोरोना वायरस से संक्रमण के डर से हिमाचल प्रदेश के पुलिस हेडक्वॉर्टर को मंगलवार को सील कर दिया गया। इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय कुंडू और 28 अन्य अधिकारी सेल्फ-क्वॉरन्टीन में चले गए हैं। गौरतलब है कि एक व्यक्ति ने हाल ही में पुलिस प्रमुख से भेंट की थी और इस व्यक्ति की बाद में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीजीपी कुंडू और 27 अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के अनुसार उनमें संक्रमण नहीं सामने नहीं आया। एक नमूने की फिर जांच की जाएगी।

आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक जनक राज ने बताया कि शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय से इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय (IGMC) में 29 नमूने भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि DGP समेत 28 नमूनों की जांच करने पर पता चला कि उनमें संक्रमण नहीं हैं जबकि एक नमूना अनिर्णायक रहा जिसकी दोबारा जांच की जाने की जरुरत है। पुलिस प्रवक्ता खुशाल शर्मा ने बताया कि एक जून को डीजीपी के कार्यभार ग्रहण करने पर एक व्यक्ति उन्हें बधाई देने और मिलने पुलिस मुख्यालय आया था।

उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि सोमवार को उक्त व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और मंगलवार को संक्रमण से दिल्ली में उसकी मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि यह सूचना मिलते ही डीजीपी और संभवत: उस व्यक्ति के संपर्क में आए 28 अधिकारी तत्काल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वयं ही होम क्वॉरन्टीन में चले गए। उन्होंने बताया कि पुलिस हेडक्वॉर्टर को सील कर दिया गया है और उसे संक्रमण मुक्त किया जा रहा है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी से मिलने के बाद वह व्यक्ति दिल्ली चला गया था। उन्होंने कहा कि व्यक्ति जिस-जिस जगह पर गया था उसे सील करके संक्रमण मुक्त किया जा रहा है। पुलिस ने हालांकि यह नहीं बताया कि व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला था या हिमाचल प्रदेश का।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement