शिमला. हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में चार मई से शराब की दुकानें खोलने के फैसले पर शनिवार को मुहर लगायी। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने संवाददाताओं को बताया कि शनिवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। कुछ रियायतों के साथ केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी थी।
भारद्वाज ने कहा कि शराब के दुकानदारों से 22 मार्च से तीन मई के बीच का लाइसेंस शुल्क नहीं वसूला जाएगा क्योंकि इस दौरान लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्तमान और आगामी वित्त वर्ष के दौरान आबकारी नीति में परिवर्तन करने का भी निर्णय लिया गया।