Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल प्रदेश में शादियों और अन्य सामाजिक आयोजनों में भीड़ से बढ़े कोरोना मामले: जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में शादियों और अन्य सामाजिक आयोजनों में भीड़ से बढ़े कोरोना मामले: जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में हाल के दिनों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और इसके पीछे की वजह शादियो तथा अन्य सामाजिक आयोजनों में जुटी भीड़ है, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 24, 2020 18:14 IST
Himachal Pradesh CM Jairam Thakur on Coronavirus
Image Source : INDIA TV Himachal Pradesh CM Jairam Thakur on Coronavirus

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में हाल के दिनों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और इसके पीछे की वजह शादियो तथा अन्य सामाजिक आयोजनों में जुटी भीड़ है, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते डेढ़ महीने से हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़े हैं। कोरोना के बढ़ते मामले हमारे लिए चिंता का विषय है, कोरोना के मामले लगातार इसलिए भी बढ़ रहे हैं क्योंकि कि त्योहार, शादियां इस तरह की जो सोशल गैदरिंग हो रही हैं उनके कारण संक्रमण बढ़ा भी है और इसके साथ-साथ सर्दी के मौसम में हिमाचल में ठंड के कारण ज्यादातर लोग इनडोर एक्टिविटीस ज्यादा करते हैं ऐसे में अगर एक भी संक्रमित व्यक्ति है और लोगों के बीच में बैठा है तो संक्रमण इससे दूसरों में फैलने में ज्यादा संभावना बढ़ रही है। 

इंडिया टीवी के साथ विशेष बातचीत में जयराम ठाकुर ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि आर्थिक गतिविधियों ने भी राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ाया है। हिमाचल में टूरिस्टों के आने से कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि ट्रांसपोर्ट और पर्यटकों की आवाजाही शुरू होने के बाद कोरोना के मामले बढ़े हैं हालांकि ज्यादा नहीं बढ़े हैं। उन्होंने मिनी लॉकडाउन लगाने के सवाल पर कोई सटीक जानकारी नहीं दी। कैबिनेट में लिए गए फैसलों का जिक्र करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने 31 दिसंबर तक राज्य में स्कूल कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने मास्क न पहनने वालों पर फाइन 200 रुपए से बढ़ाकर 1 हजार रुपए कर दिया गया है। राज्य में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

विशेष बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि बसों और शादियों में सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। कोरोना को लेकर लोगों को खुद से जागरूक होने की जरूरत है। मास्क पहनने और ठंड में हॉस्पिटल की सुविधाओं को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने लोगों को कोविड के खिलाफ जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है। लोग मास्क नहीं पहन रहे थे इसलिए जुर्माने को 200 रुपए से बढ़ाकर 1 हजार रुपए कर दिया है। बता दें कि, फिलहाल अभी राज्य में टूरिस्ट की एंट्री को लेकर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।

बीते सोमवार (24 नवंबर) को राज्य में कोरोना संक्रमण ने नया रिकार्ड बनाते हुए अकेले एक दिन में 22 लोगों की जान ले ली। इसके साथ प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 550 तक पहुंच गया है। साथ ही राज्य में सोमवार को 454 नए कोरोना के मामले सामने आने के बाद अबतक कुल 34,782 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना के राज्य में फिलहाल 6,680 एक्टिव केस हैं। राज्य में 27,518 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

देखिए VIDEO

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement