Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल शत-प्रतिशत LPG गैस कनेक्शन वाला देश का पहला राज्य बना: मुख्यमंत्री

हिमाचल शत-प्रतिशत LPG गैस कनेक्शन वाला देश का पहला राज्य बना: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की इस योजना के तहत 2,76,243 परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन मुहैया कराए गए। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 07, 2020 16:32 IST
Cylinder- India TV Hindi
Image Source : FILE Representational Image

शिमला. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश देश में पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां हर घर में LPG कनेक्शन है। इस बात की जानकारी राज्य के सीएम जयराम ठाकुर ने दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को ‘हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना’ के लाभार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि चूल्हे पर खाना बनाना केवल मुश्किल नहीं था, बल्कि इसका महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी कुप्रभाव पड़ता था।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन मुहैया कराए गए। राज्य में 1.36 लाख परिवारों को इस योजना से लाभ हुआ। राज्य सरकार ने केंद्र की इस योजना के तहत लाभ नहीं पा सके परिवारों के लिए ‘हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना’ शुरू की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की इस योजना के तहत 2,76,243 परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन मुहैया कराए गए। ठाकुर ने कहा, ‘‘इससे धुएं से महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे असर को ही नहीं रोका गया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिली।’’

With input from Bhasha

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement