Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PMO में सुरक्षा, खुफिया विभाग के शीर्ष अधिकारियों की हुई बैठक, पीएम मोदी को दी जानकारी, आगे की रणनीति पर विचार

PMO में सुरक्षा, खुफिया विभाग के शीर्ष अधिकारियों की हुई बैठक, पीएम मोदी को दी जानकारी, आगे की रणनीति पर विचार

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को सुरक्षा की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 27, 2019 18:57 IST
Ajit Doval- India TV Hindi
Ajit Doval

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को सुरक्षा की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारत के हवाई हमले के बाद हुए नए घटनाक्रमों के मद्देनजर दिन में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में सुरक्षा और खुफिया विभाग के शीर्ष अधिकारी जुटे और आगे की रणनीति पर विचार किया।

सूत्रों ने बताया कि दिन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, थलसेना, नौसेना और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य सुरक्षा अधिकारी मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए मिले। शीर्ष रक्षा और सुरक्षा अधिकारियों ने बाद में प्रधानमंत्री को ताजा घटनाक्रमों की जानकारी दी, जिनमें हवाई झड़प भी शामिल है। 

इस घटना के तहत पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया गया, जबकि भारतीय वायुसेना को भी अपना एक मिग 21 गंवाना पड़ा। इस कार्रवाई के दौरान मिग के पायलट "लापता" हो गए। जम्मू क्षेत्र के राजौरी में पाकिस्तान के एक एफ -16 लड़ाकू विमान को वायुसेना ने मार गिराया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement