Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. संसद में स्पेशल मास्क लगाकर पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेंद्र जाधव, बोले- N95 से 166 गुना प्रभावी है

संसद में स्पेशल मास्क लगाकर पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेंद्र जाधव, बोले- N95 से 166 गुना प्रभावी है

नरेंद्र जाधव ने बताया कि उन्होंने High-Efficiency Particulate Air (HEPA) फिल्टर मास्क पहना हुआ है। उन्होंने कहा, "यह मास्क 99.7 फीसदी प्रभावी है, जिसका मतलब है कि बहुत कम कण पदार्थ आपके शरीर में जाता है। इस मास्क को पूर्व सांसद विश्वेश्वर रेड्डी ने डिजाइन किया है।"

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 08, 2021 18:58 IST
संसद में स्पेशल मास्क...- India TV Hindi
संसद में स्पेशल मास्क लगाकर पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेंद्र जाधव, बोले- N95 से 166 गुना प्रभावी है

नई दिल्ली. मंगलवार को राज्यसभा के सांसद नरेंद्र जाधव एक स्पेशल मास्क लगाकर संसद पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका ये मास्क कोरोना संक्रमण को रोकने में N95 से 166 गुना प्रभावी है। उन्होंने बताया कि इस मास्क को संसद के एक पूर्व सदस्य द्वारा ही डिजाइन किया गया है।

पढ़ें- पूर्व सीएम सहित 25 विधायकों को नहीं मिली विधानसभा में एंट्री, नहीं कराया था कोविड टेस्ट

सामान्य मास्कों से थोड़ा बड़ा ये मास्क न सिर्फ नाक और मुंह बल्कि आंखों को भी कवर करता है, साथ ही इस मॉस्क में मशीन लगी है, जो मॉस्क में ऑक्सीजन पंप करने का काम करती है।

पढ़ें- Tamil Nadu Election: कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ आईं 25 सीटें, पिछली बार 41 पर लड़ा था चुनाव

नरेंद्र जाधव ने बताया कि उन्होंने High-Efficiency Particulate Air (HEPA) फिल्टर मास्क पहना हुआ है। उन्होंने कहा, "यह मास्क 99.7 फीसदी प्रभावी है, जिसका मतलब है कि बहुत कम कण पदार्थ आपके शरीर में जाता है। इस मास्क को पूर्व सांसद विश्वेश्वर रेड्डी ने डिजाइन किया है।"

पढ़ें- किसानों के कृषि ऋण होंगे माफ, पंजाब सरकार ने बजट में किया ऐलान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement