Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आईएसआई एजेंट के साथ भारत में घुसे 4 आतंकी, कर सकते हैं बड़ा हमला; हाई अलर्ट जारी

आईएसआई एजेंट के साथ भारत में घुसे 4 आतंकी, कर सकते हैं बड़ा हमला; हाई अलर्ट जारी

पुलिस को इस बात की सूचना दी गई है कि वह भीड़भाड़ वाले इलाकों, होटल, बस स्टेशन पर जांच अभियान चलाए। साथ ही पुलिस को यह भी निर्देश दिया गया है कि खास इलाकों में चेकप्वाइंट बनाए और हर संदिग्ध गाड़ी और व्यक्ति पर नजर रखे, साथ ही उनसे पूछताछ करें।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 20, 2019 9:01 IST
आईएसआई एजेंट के साथ भारत में घुसे 4 आतंकी, कर सकते हैं बड़ा हमला; हाई अलर्ट जारी- India TV Hindi
आईएसआई एजेंट के साथ भारत में घुसे 4 आतंकी, कर सकते हैं बड़ा हमला; हाई अलर्ट जारी

नई दिल्ली: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एजेंट के साथ चार आतंकियों के भारत में घुस आने की सूचना मिली है जिसके बाद राजस्थान-गुजरात सीमा के साथ साथ देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान के सिरोही के पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने बताया कि ये आतंकवादी आईएसआई एजेंट के साथ अफगान पासपोर्ट के जरिए भारत में प्रवेश किए हैं।

Related Stories

बताया जा रहा है कि ये किसी भी वक्त आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं। इस बारे में पत्र जिले के सभी पुलिस स्‍टेशनों को भेजा जा चुका है। ये रिपोर्ट सामने आने के बाद राजस्थान और गुजरात बॉर्डर समेत देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस जानकारी के बाद से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में हैं।

पुलिस को इस बात की सूचना दी गई है कि वह भीड़भाड़ वाले इलाकों, होटल, बस स्टेशन पर जांच अभियान चलाए। साथ ही पुलिस को यह भी निर्देश दिया गया है कि खास इलाकों में चेकप्वाइंट बनाए और हर संदिग्ध गाड़ी और व्यक्ति पर नजर रखे, साथ ही उनसे पूछताछ करें।

संदिग्ध वाहनों की आवाजाही पर भी नजर रखी जा रही है और पुलिसकर्मियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने को कहा गया है। गुजरात के इंटेलीजेंस ब्यूरो को गुजरात और उदयपुर, सिरोही में आतंकी मूवमेंट का इनपुट मिला था जिसके आधार पर गुजरात आईबी ने उदयपुर, सिरोही में भी अलर्ट जारी किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement