Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेहड़ी पटरी वालों के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की मदद, 50 लाख को मिलेगा लाभ

रेहड़ी पटरी वालों के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की मदद, 50 लाख को मिलेगा लाभ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि देश के 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स, रेहड़ी और पटरी लगाने वालों की आर्थिक सहायता के लिए सरकार ने 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 14, 2020 17:31 IST
Street Vendor- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रेहड़ी पटरी वालों के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की मदद, 50 लाख को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि देश के 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स, रेहड़ी और पटरी लगाने वालों की आर्थिक सहायता के लिए सरकार ने 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान इन लोगों की लॉकडाउन में बहुत परेशानी झेलनी पड़ी है। 

अनुराध ठाकुर ने बताया कि इन लोगों को 10 हजार की प्रति व्यक्ति की सुविधा मिल सकती है। सरकार इसको एक महीने में शुरू कर देगी। अनुराग ठाकुर ने बताया कि जो डिजिटल पेमेंट करेगा, उसे लाभ भी मिलेगा। उन्हें भविष्य में अतिरिक्त धन मिल सकेगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement