Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, मुगल रोड और श्रीनगर से लेह जाने वाला राजमार्ग बंद

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, मुगल रोड और श्रीनगर से लेह जाने वाला राजमार्ग बंद

जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हुआ है, जिसके कारण मुगल रोड और श्रीनगर से लेह जाने वाले राजमार्ग को बंद करना पड़ा

Reported by: Bhasha
Updated : November 18, 2017 19:26 IST
snowfall
snowfall

जम्मू/श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हुआ है, जिसके कारण मुगल रोड और श्रीनगर से लेह जाने वाले राजमार्ग को बंद करना पड़ा। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के स्की-रिजार्ट गुलमर्ग में कल रात करीब दो इंच तक की बर्फबारी हुई, जबकि जम्मू में कल दिन का तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे तक लुढ़क गया।

श्रीनगर के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में ऊंचाई वाले अनेक इलाकों में बर्फबारी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। जम्मू के अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को पुंछ जिले से जोड़ने वाली मुगलरोड के साथ लगे पीर की गली और पुशाना के बीच 20 किमी लंबे मैदानी इलाके में करीब दो फुट बर्फ जमी है।

जम्मू में इस मौसम की पहली बर्फबारी के बाद कश्मीर और देश के शेष हिस्से को जोड़ने वाली इस वैकल्पिक सड़क को बंद कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) मोहम्मद असलम ने ‘प्रेट्र’ को बताया, ‘‘पीर की गली और उसके आस-पास भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। इसके कारण आज सुबह से पुंछ अथवा शोपियां की ओर से किसी भी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं दी गयी।’’

उन्होंने कहा कि अगर मौसम अनुकूल रहता है तो आज दिन में सड़क को साफ कराया जाएगा। अधिकारी ने बताया, ‘‘सड़क साफ करने वाली संबंधित एजेंसियां तैयार हैं लेकिन खराब मौसम उनके काम में बाधा डाल रहा है।’’ उन्होंने बताया कि सड़क पर कोई भी वाहन फंसा हुआ नहीं है।

अधिकारी के अनुसार कश्मीर और शेष देश को जोड़ने वाला 300 किमी लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुला हुआ है, लेकिन भूस्खलन और पत्थर गिरने की आशंका के कारण यात्रियों को रात में सफर करने से बचने की सलाह दी गयी है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मौसम की स्थति के कारण जम्मू के ज्यादातर इलाकों में पिछले कुछ दिनों के दौरान दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। जम्मू शहर का तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि बनिहाल का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि भदरवाह का 4.8 डिग्री सेल्सियस और बटोते का तापमान पांच डिग्री सेल्सिसय रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के दूरदराज के इलाकों में हल्की बूंदबांदी अथवा बर्फबारी होने की आशंका जतायी है। हालांकि इसके बाद कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement