Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर गुजरात के हिस्सों में सोमवार को हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर गुजरात के हिस्सों में सोमवार को हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को उत्तर गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश होने सहित समूचे गुजरात में वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है। रविवार को दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में भारी वर्षा हुई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 28, 2019 23:03 IST
Rainfall- India TV Hindi
Rainfall

अहमदाबाद: मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को उत्तर गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश होने सहित समूचे गुजरात में वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है। रविवार को दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में भारी वर्षा हुई। सूरत के उमेरपाडा तालुका में शाम में दो घंटे में 59 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को उत्तर गुजरात के बनासकांठा और पाटन में छिटपुट स्थानों और कच्छ में भारी होने की संभावना है। उत्तर गुजरात के साबरकांठा और महेसाणा जिलों में सोमवार को भारी वर्षा होने की उम्मीद है। विभाग ने कहा कि मंगलवार को भी बनासकांठा, पाटन, नवसारी, वलसाड, देवभूमि द्वारका, जामनगर और कच्छ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने इसके साथ ही मछुआरों के लिए एक चेतावनी जारी की और उन्हें तेज हवाओं के बहने के चलते एक अगस्त तक उत्तर, पश्चिम मध्य और दक्षिणपश्चिम हिस्सों में समुद्र में नहीं उतरने की सलाह दी है। विभाग ने कहा कि वायु गति अगले पांच दिन में बढ़कर 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे हो सकती है। राज्य आपात अभियान केंद्र के आंकड़े के अनुसार रविवार शाम में वलसाड के कपराडा, भरूच के नेतरांग और नर्मदा के गुरुदेश्वर में 12 घंटे में क्रमश: 55, 48 और 34 मिलीमीटर वर्षा हुई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement