इटानगर: अरूणाचल प्रदेश में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है। कई जिलों की प्रमुख नदियों में जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में पानी भर गया है जिसके कारण प्रशासन को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा है। प्रभावित जिलों में लोहित, नामासाइ, निचली दिबांग घाटी, कुरूंग कुमे और पूर्वी सिआंग शामिल हैं, जबकि अनजाव बारिश के कारण आये भूस्खलन की वजह से देश के बाकी हिस्सों से कट चुका है।
अतिरिक्त उपायुक्त अतुल तायेंग ने बताया कि निचली दिबांग घाटी जिले के दुमबुक उपमंडल में दिबांग नदी दो गांवों के कम से कम 34 घरों को बहा ले गई। समझा जाता है कि 29 अगस्त को कुरूंग-कुमै जिले के चमबांग में बेते नदी दो व्यक्यिों को बहा ले गई थी।
जिला मुख्यालय कोलोरियांग सहित कुरूंग-कुमे के पांच सर्किल का संपर्क जोराम-कोलोरियांग बीआरटीएफ सड़क पर संग्राम और लील के बीच हुए भूस्खलन की वजह से देश से टूटा हुआ है। लोहित जिले में पशुराम कुंड और तेजू के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन होने की खबर है। एक अधिकारी बताया कि अनजाव का, टाइडिंग बिंदु पर हुए भारी भूस्खलन की वजह से संपर्क टूटा हुआ है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम की वजह से मरम्मत कार्य प्रभावित हुआ है।