मुंबई: मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में आज दोपहर को भारी बारिश हुई और आंधी चली जिससे यातायात और ट्रेनों की आवाजाही धीमी हो गई। बारिश के कारण आज दृश्यता घटकर 550 मीटर से कम हो गई, मुंबई हवाई अड्डे पर करीब आधे घंटे के लिए सेवाएं रोक दी गईं और इस दौरान कुछ विमानों को नजदीकी हवाई अड्डो की तरफ भेजा गया।
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि करीब 20 विमान प्रभावित हुए जिनमें सात को हैदराबाद, वडोदरा और अहमदाबाद हवाई अड्डे की तरफ भेजा गया। मुंबई में 29 अगस्त को 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी थी जिससे परिवहन सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गयी और आम जनजीवन ठहर सा गया था।
मौसम विभाग ने रविवार को मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए निकाय प्रशासन और अन्य एजेंसियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। मुंबई में हालांकि कल ज्यादा बारिश नही हुई।
आज सुबह मुंबई में आसमान में बादल छाये हुये थे और दोपहर के बाद गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने लगी। दक्षिण मुंबई, बोरीवली, कांदिवली, अंधेरी और भांडुप में भारी बारिश दर्ज की गयी। बृहनमुंबई महानगर पालिका बीएमसी के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि अब तब शहर के किसी हिस्से से अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
अधिकारी ने बताया, शाम पांच बजे तक दक्षिण मुंबई में 28.71 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी और पश्चिमी उपनगरीय इलाकों में क्रमश: 28.93 मिमी और 25.11 मिमी बारिश हुई।