Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. किसानों के सब्र का इम्तिहान, राशन भीगा, ठंड़ में कांपे लेकिन विरोध नहीं रूका, देखें तस्वीरें

किसानों के सब्र का इम्तिहान, राशन भीगा, ठंड़ में कांपे लेकिन विरोध नहीं रूका, देखें तस्वीरें

केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक महीने से भी अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे तथा दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों की मुश्किलें रातभर हुई बारिश ने बढ़ा दीं। लगातार बारिश होने से आंदोलन स्थलों पर जलजमाव हो गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 03, 2021 12:46 IST
किसानों के सब्र का...- India TV Hindi
Image Source : PTI किसानों के सब्र का इम्तिहान, राशन भीगा, ठंड़ में कांपे लेकिन विरोध नहीं रूका

नई दिल्ली: केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक महीने से भी अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे तथा दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों की मुश्किलें रातभर हुई बारिश ने बढ़ा दीं। लगातार बारिश होने से आंदोलन स्थलों पर जलजमाव हो गया है। संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने रविवार को कहा कि किसान जिन तंबूओं में रह रहे हैं वह वॉटरप्रूफ हैं लेकिन ये ठंड और जलभराव से उनका बचाव नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, ‘‘बारिश की वजह से प्रदर्शन स्थलों पर हालात बहुत खराब हैं, यहां जलभराव हो गया है। बारिश के बाद ठंड बहुत बढ़ गई है लेकिन सरकार को किसानों की पीड़ा नजर नहीं आ रही।’’

किसानों के सब्र का इम्तिहान, राशन भीगा, ठंड़ में कांपे लेकिन विरोध नहीं रूका

Image Source : PTI
किसानों के सब्र का इम्तिहान, राशन भीगा, ठंड़ में कांपे लेकिन विरोध नहीं रूका

गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान जहां एक तरफ सर्द भरी हवाओं से जूझ रहे थे, तो वहीं अचानक आई बारिश ने किसानों की समस्याओं को दो गुना बढ़ा दिया। बॉर्डर पर बैठी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग किसानों को बारिश की माल झेलनी पड़ी। किसानों की व्यवस्थाओं पर बारिश ने पानी फेर दिया। किसान जहां एक तरफ बारिश से कैसे बचा जाए, इसकी तैयारी कर रहा था, तो वहीं बॉर्डर पर खाने की सामग्रियों को भी बचाने के लिए जूझता दिखा।

किसानों के सब्र का इम्तिहान, राशन भीगा, ठंड़ में कांपे लेकिन विरोध नहीं रूका

Image Source : PTI
किसानों के सब्र का इम्तिहान, राशन भीगा, ठंड़ में कांपे लेकिन विरोध नहीं रूका

कंपकपाने वाली ठंड में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जैसे-तैसे ट्रालियों और तिरपाल के नीचे छिपकर अपना बचाव किया। बारिश के बाद से ही बॉर्डर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सीमाओं पर पहुंचर किसानों की मदद में जुटे हैं। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, 'तिरपाल और जो कुछ भी हम लेकर आए हैं उसी से ठंड और बारिश से अपना बचाव कर रहे हैं।'

किसानों के सब्र का इम्तिहान, राशन भीगा, ठंड़ में कांपे लेकिन विरोध नहीं रूका

Image Source : PTI
किसानों के सब्र का इम्तिहान, राशन भीगा, ठंड़ में कांपे लेकिन विरोध नहीं रूका

दिल्ली में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते मौसम काफी ठंडा हो गया है। बारिश के कारण हालात इतने बिगड़ गए हैं कि किसानों को खाने-पीने की चीजों को बचाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। सिंघू बॉर्डर पर डटे गुरविंदर सिंह ने कहा कि कुछ स्थानों में पानी भर गया है और समुचित जन सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अनेक समस्याओं के बावजूद भी हम यहां से तब तक नहीं हिलने वाले जब तक कि हमारी मांगे पूरी नहीं हो जातीं।’’

किसानों के सब्र का इम्तिहान, राशन भीगा, ठंड़ में कांपे लेकिन विरोध नहीं रूका

Image Source : PTI
किसानों के सब्र का इम्तिहान, राशन भीगा, ठंड़ में कांपे लेकिन विरोध नहीं रूका

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई तथा बादल छाए रहने और पूर्वी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है। विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस तथा 25 मिमी बारिश दर्ज की गई। पालम वेधशाला में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री तथा 18 मिमी बरसात दर्ज की गई। छह जनवरी तक बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement