Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान, निचले इलाकों में रहने वालों को अगले 72 घंटे में बहुत सतर्क रहने की सलाह

उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान, निचले इलाकों में रहने वालों को अगले 72 घंटे में बहुत सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, प्रदेश में अगले 48 घंटों में कही-कहीं विशेषकर नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, चमोली, रूद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौडी तथा देहरादून जिलों में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: September 02, 2018 19:37 IST
उत्तराखंड में अगले 48...- India TV Hindi
उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान

देहरादून: मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में कहीं-कहीं और खासकर देहरादून सहित आठ जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है जिससे प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार जारी बारिश से फिलहाल कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है।

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, प्रदेश में अगले 48 घंटों में कही-कहीं विशेषकर नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, चमोली, रूद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौडी तथा देहरादून जिलों में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। उत्तराखण्ड में अगले एक-दो दिनों के दौरान भारी वर्षा के चलते लोगों खासकर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में रहने वालों को अगले 72 घंटे में बहुत सतर्क रहने और राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाये रखने की सलाह दी गई है।

लगातार बारिश से गंगा, यमुना सहित प्रदेश की सभी नदियां उफान पर हैं जबकि प्रदेश में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कई जिलों में शनिवार को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए जबकि बारिश के चलते पहाडों से भूस्खलन होने से कई मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

हालांकि, चारधाम जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग खुले हुए हैं जिन पर यातायात चल रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement