कोलकाता: मौसम विभाग के अधिकारियों ने रविवार को पश्चिम बंगाल के पांच जिलों में गरज के साथ बारिश होने तथा तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। कोलकाता और इसके आस-पास के इलाकों में रविवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के समुद्र तटों के निकट बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 12 घंटों तक इसकी तीव्रता बनी रहेगी जिससे पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के क्षेत्र चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक जी.के. दास ने कहा, "उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना, हुगली, पश्चिमी मिदनापुर और झारग्राम में रविवार को मूसलाधार बारिश (7-19 सेमी) बारिश होने की संभावना है। पुरुलिया, बांकुरा और पश्चिमी मिदनापुर जिलों में सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है।"
कोलकाता और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से नियमित अंतराल पर हल्की बारिश हो रही है। विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में अगले 24 घंटों में 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
अधिकारी ने कहा, "ओडिशा, बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में अगले 48 घंटों में समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब होने की संभावना है। मछुआरों को इन इलाकों में समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है।"