Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश, ओवर फ्लो हुआ न्यारी डाम, देखिए तस्वीरें

गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश, ओवर फ्लो हुआ न्यारी डाम, देखिए तस्वीरें

गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश से कोहराम मचा है। राजकोट, देवभूमि द्वारका और जामनगर में काफी बारिश हुई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 07, 2020 9:52 IST
बारिश के कारण पानी का...
बारिश के कारण पानी का फ्लो ज्यादा होने की वजह से राजकोट न्यारी डाम ओवर फ्लो करने लगा

अहमदाबाद: गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश से कोहराम मचा है। राजकोट, देवभूमि द्वारका और जामनगर में काफी बारिश हुई। इनके अलावा पोरबंदर में भी काफी बारिश हुई है। बीते 24 घंटे में जामनगर जिले के कालवाड़ में 392 mm, जामनगर में 236 mm, लालपुर  में 221 mm, ध्रोल में 208 mm और जोड़िया में 195 mm बारिश हुई।

वहीं, 24 घंटे में देवभूमि द्वारका के खंभलिया में 235 mm बारिश हुई और कुल बीते 48 घंटों में यहां 29 इंच बारिश हुई। इसके अलावा राजकोट जिले के पडधरी में  230 mm, लोधिका में 144 mm और राजकोट में 132 mm बारिश हुई। बारिश से जगह-जगह पानी पर गया है। इतनी ही नहीं, पुल टूटने की घटनाएं भी सामने आई हैं।

पुल टूटने की घटनाएं भी सामने आईं

Image Source : INDIATV
पुल टूटने की घटनाएं भी सामने आईं

बारिश के कारण पानी का फ्लो ज्यादा होने की वजह से राजकोट न्यारी डाम ओवर फ्लो करने लगा। ऐसे में डाम के 6 दरवाजे खोलने पड़े। डाम के 6 दरवाजे खोलने के बाद यहां से पानी बहुच तेज रफ्तार से बह रहा है।

गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश

Image Source : INDIATV
गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश

आसमानी आफत इंसानों पर तो टूटी ही है साथ ही जंगल के शेर भी इससे बचे नहीं है। अमरेली जिले में बारिश के बाद शेर जगंलों से निकलकर खेतों में आ गए। हल्की बारिश के बीच एक शेर अमरेली के जंगलों में देखा गया है।

हल्की बारिश के बीच एक शेर अमरेली के जंगलों में देखा गया

Image Source : INDIATV
हल्की बारिश के बीच एक शेर अमरेली के जंगलों में देखा गया

वहीं, इससे पहले सोमवार को द्वारका से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें देखा जा सकता है कि शहर के बड़े हिस्से में पानी काफी भर गया है। कुछ कॉलोनियों में पानी भरने के कारण गाड़ियां तैरने लगीं जबकि सड़कों का तो बुरा हाल है। 

द्वारका के बड़े हिस्से में पानी भर गया

Image Source : INDIATV
द्वारका के बड़े हिस्से में पानी भर गया

द्वारका की तरह ही पोरबंदर और जूनागढ़ का भी यही हाल है। यहां कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार तक 24 घंटे में खंभालिया में 19 इंच, कल्याणपुर में 14 इंच, द्वारका में 11 इंच, राणावाव में 11 इंच, पोरबंदर में 11 इंच, केशोद में 10.5 इंच, मनवादर में 8 इंच, मेन्दरना ने 8 इंच, भाँवड में 7 इंच और सूत्रपाड़ा में 7 इंच बारिश हुई।

गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश

Image Source : INDIATV
गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement