Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश के 9 राज्य तपतपाती लू की चपेट में, कई जगह पारा 40 के पार

देश के 9 राज्य तपतपाती लू की चपेट में, कई जगह पारा 40 के पार

गर्मियां अभी शुरू ही हुई हैं कि देश के पश्चिमोत्तर, पश्चिम, मध्य और उत्तरी हिस्से के 9 राज्यों में तेज लू का आगमन हो चुका है और अधिकतम तापमान गुरुवार को 40 डिग्री सेल्सियस की सीमा भी पार कर गया।

IANS
Updated on: March 30, 2017 16:43 IST
Heatwave | PTI- India TV Hindi
Heatwave | PTI

नई दिल्ली: गर्मियां अभी शुरू ही हुई हैं कि देश के पश्चिमोत्तर, पश्चिम, मध्य और उत्तरी हिस्से के 9 राज्यों में तेज लू का आगमन हो चुका है और अधिकतम तापमान गुरुवार को 40 डिग्री सेल्सियस की सीमा भी पार कर गया। सोमवार के बाद से लू की चपेट में आने वाले राज्यों की संख्या 3 से बढ़कर 9 हो गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, गुजरात और महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में लू का आगमन हो चुका है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में हालात अभी से गंभीर की श्रेणी में आ गए हैं। बाड़मेर, जैसलमेर और सीकर में लू का प्रकोप सर्वाधिक है और यहां अधिकतम तापमान 43 से 44.4 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच चुका है। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘इन राज्यों के दूरदराज के निर्जन इलाकों में लू सर्वाधिक तीखी है, और इसकी तीव्रता सामान्य से प्रचंड के बीच है। और यह मौजूदा स्थिति है, जिसके अगले कुछ दिनों तक बने रहने की उम्मीद है।’

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में भी पारा 40 के पार

महाराष्ट्र का मध्यवर्ती हिस्सा और पूर्वी विदर्भ का इलाका सर्वाधिक प्रभावित है। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विश्लेषकों ने आशंका जताई है कि अगले कुछ ही दिनों में दिल्ली भी लू की चपेट में आ जाएगी। निजी मौसम विश्लेषक एजेंसी स्काईमेट के निदेशक महेश पालावत ने कहा, ‘दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है। मौसम के मौजूदा रुख के देखें तो कहा जा सकता है कि अगले कुछ ही दिनों में दिल्ली में भी लू चलने लगेगी।’

ये भी पढ़ें:

बारिश से मिल सकती है थोड़ी राहत
पालावत ने अनुमान व्यक्त किया है कि 5 अप्रैल तक हरियाणा और पंजाब में मानसून पूर्व की हल्की बारिश हो सकती है, जिससे अस्थाई राहत मिलेगी। पालावत ने कहा, ‘अप्रैल का महीना सबसे ज्यादा गर्म होगा। मानसून पूर्व की बारिश से राहत तो मिलेगी, लेकिन यह अस्थाई होगी। मई के महीने में भी हल्की राहत रहेगी।’ मौसम के मौजूदा रुख के अनुसार, महाराष्ट्र के नागपुर में 1 अप्रैल तक अधिकतम तापमान के 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का अनुमान है, जो इस समय 42 डिग्री है। गुजरात के अमरेली में अधिकतम तापमान 43 डिग्री, मध्य प्रदेश में ग्वालियर में 41.6 डिग्री और उत्तर प्रदेश के झांसी में 42.1 डिग्री पहुंच चुका है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement