Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हरियाणा में स्वास्थ्य टीम को कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने से रोका, किट भी जलाई

हरियाणा में स्वास्थ्य टीम को कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने से रोका, किट भी जलाई

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी के संपर्क में आने वालों के नमूने लेने पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारियों को कथित तौर पर रोक दिया गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 02, 2020 18:34 IST
Haryana Health Team, Haryana Medical Team, Coronavirus Updates, Haryana Coronavirus Updates- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी के संपर्क में आने वालों के नमूने लेने पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारियों को कथित तौर पर रोक दिया गया।

चंडीगढ़: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी के संपर्क में आने वालों के नमूने लेने पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारियों को कथित तौर पर रोक दिया गया। पुलिस द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल किट को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के परिवार के नमूने लेने के लिए नकटा गांव गई थी।

‘लोगों ने कुछ उपकरण जला दिए’

स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के मुताबिक, इस दौरान उन्हें काम करने से रोक दिया गया और नमूने नहीं दिए गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग वहां जमा हो गए और उन्होंने टीम को अपना काम नहीं करने दिया। सदर पुलिस थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने कहा कि घटना के दौरान रैपिड एंटीजन किट जैसे कुछ उपकरण जला दिए गए। उन्होंने कहा कि संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है।

हरियाणा में लगातार आ रहे नए मामले
बता दें कि हरियाणा में मंगलवार को रिकॉर्ड 1694 केस सामने आए थे और 17 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया था। इसके साथ ही सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 66,426 हो गई थी। वहीं, इस घातक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा मंगलवार तकव 706 पर पहुंच गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूबे में संक्रमण की दर 5.69 प्रतिशत हो गई है, जबकि रिकवरी रेट 81.05 प्रतिशत है। हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में नए मामले सामने आने में तेजी देखी गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement