मुंबई: नवी मुंबई में बीते बुधवार से लापता चल रहे 39 वर्षीय एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेजिडेंट की कार लावारिस हालत में पायी गयी जिसके पिछली सीट पर खून के धब्बे के निशान पाये गये हैं। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि दक्षिण मुंबई में मालाबार हिल्स के निवासी सिद्धार्थ सांघवी गत बुधवार शाम से लापता थे। यह इलाका रईसों का इलाका है।
कमला मिल्स कंपाउंड में प्रमुख निजी बैंक में उन्होंने बताया कि वह देर रात तक घर वापस नहीं आता तो उसके परिवार के सदस्यों ने केंद्रीय मुंबई में एन एम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी।
उन्होंने बताया कि नवी मुंबई कोपरखैरणे में बहुमंजिला इमारत के नजदीक सांघवी की कार लावारिस हालत में पायी गयी जिससे वह अपने आफिस जाते थे। उन्होंने बताया कि कार की पिछली सीट पर चाकू और खून के धब्बे पाये गये।
पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह मामला किडनैपिंग का लग रहा है लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। पुलिस सिद्धार्थ की मोबाइल लोकेशन और कॉल रेकॉर्ड के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, क्राइम बांच ने इस मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की हैं। एसीपी रविंद्र शिसवे ने कहा, 'हम इस मामले में हर संभावित ऐंगल से जांच कर रहे हैं।' उन्होंने दावा किया कि पुलिस जल्द ही उन्हें खोज लेगी। सिद्धार्थ के एक दोस्त का कहना है, 'हमें पुलिस से जल्द उनकी खबर मिलने की उम्मीद है। उनका कोई पता न चलने से परिजन काफी चिंतित हैं।'