करनाल: हरियाणा के करनाल में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। यहां सैनिक स्कूल कुंजपुरा के 83 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सैनिक स्कूल कुंजपुरा भेजकर संक्रमितों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जिले के अलग-अलग स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। कुल 91 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि अन्य मामले शहर के अलग-अलग जगहों से है।
बता दें कि करनाल के स्कूलों में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। गाइडलाइंस के साथ स्कूल तो खोल दिए, लेकिन कोरोना के प्रसार को रोकने में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग फेल साबित होता हुआ दिख रहा है। बीते दिनों भी करनाल के सैनिक स्कूल से पहले तीन बच्चे फिर 54 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था।
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया को और ज्यादा तेज कर दिया है। गुरुवार को जिले के कई स्कूलों में बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। करनाल सिविल सर्जन ने बताया कि तरावड़ी क्षेत्र से 2 और काछवा गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 6 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं सिविल सर्जन की एक रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 234358 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जबकि इनमें से 219540 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 11957 मामले पाजीटिव हैं, जिनमें से 157 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। एक्टिव केसों की संख्या 474 तक पहुंच गई है। 11326 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल