Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हरियाणा के मंत्री ने गाड़ी से उतरकर खुलवाया जाम, बिना टोल दिए गुजर गईं हजारों गाड़ियां

हरियाणा के मंत्री ने गाड़ी से उतरकर खुलवाया जाम, बिना टोल दिए गुजर गईं हजारों गाड़ियां

फरीदाबाद के टोल प्लाजा पर एक के बाद एक गाड़ियां बिना टोल दिए गुजर रही थी और किसी भी गाड़ी से टोल नहीं लिया जा रहा था क्योंकि ये आदेश था मंत्री जी का...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 04, 2018 16:58 IST
हरियाणा के उद्योग...
हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में टोल प्लाजा पर जाम में फंसने के बाद उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने टोल को खुलवा दिया जिससे हजारो गाड़ियां पार हो गईं। नियम के मुताबिक 3 मिनट से ज्यादा का जाम होने पर टोल कर्मियों को टोल बैरियर खोलना होता है। फरीदाबाद के टोल प्लाजा पर एक के बाद एक गाड़ियां बिना टोल दिए गुजर रही थी और किसी भी गाड़ी से टोल नहीं लिया जा रहा था क्योंकि ये आदेश था मंत्री जी का। मंत्री जी खुद टोल प्लाजा पर खड़े थे, टोल का कर्मचारी उनसे मिन्नत कर रहा था लेकिन मंत्री जी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल को किसी काम से दिल्ली आना था, लेकिन मंत्री जी का काफिला टोल प्लाजा पर फंस गया। आनन फानन में हरियाणा के उद्योग मंत्री अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और अपने स्टाफ को टोल नाका खोलने का हुक्म सुना दिया।

मंत्री जी के आदेश के बाद एक के बाद एक गाड़ियां टोल प्लाजा से गुजरने लगी। बता दें कि टोल के नियमों के मुताबिक अगर आप तीन मिनट से ज्यादा समय तक टोल पर खड़े हैं और जाम बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में टोल को खोलने का नियम है, लेकिन टोल कर्मचारी पैसों के लिए इन नियमों की अनदेखी करते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail