Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सीएम खट्टर बोले, हरियाणा के 4 जिलों के कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़ बाकी जगह मिलेगी ढील

सीएम खट्टर बोले, हरियाणा के 4 जिलों के कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़ बाकी जगह मिलेगी ढील

इंडिया टीवी पर मुख्यमंत्री सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लॉकडाउन 4.0 के दौरान मिलने वाले ढील के मुद्दे पर कहा कि गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार हमने जिस तरह से स्थिति कंट्रोल की है वह स्थिति काफी अच्छी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 18, 2020 11:21 IST
haryana lockdown 4.0 guidelines- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV haryana lockdown 4.0 guidelines

नई दिल्ली: इंडिया टीवी पर मुख्यमंत्री सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लॉकडाउन 4.0 के दौरान मिलने वाले ढील के मुद्दे पर कहा कि गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार हमने जिस तरह से स्थिति कंट्रोल की है वह स्थिति काफी अच्छी है, लेकिन फिर भी हम जिस तरह से जोनिंग करेंगे उसमें 3-4 जिलों में कठिनाई है।

Related Stories

उन्होंने कहा कि दिल्ली से साथ लगते जिले, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर है। बाकी सब जिलों में 1-2 प्रतिशत केस बचे हैं, कुछ में केस शून्य हो गए हैं। हम लगभग 40 हजार औद्योगिक संस्थानों को खोल चुके हैं, 28 हजार लोगों को पास जारी किए जा चुके हैं। सिर्फ 4 जिलों में कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर बाकी सामान्य गतिविधियों को शुरू करा देंगे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के खुलने से पहले ही हरियाणा में ट्रांस्पोर्ट शुरू कर दिया गया था। सोशल डिस्टेंगिंस को ध्यान में रखते हुए राज्य के भीतर बसों को अनुमती दे दी गई थी और उसे अब और बढ़ाया जाएगा।

उनसे जब सवाल किया गया कि दिल्ली से सटे जिलों में कोरोना के केस ज्यादा है, इनको खोलना क्या सुरक्षित है और कितना खोलेंगे, तब उन्होंने कहा, "केस पूरे जिले और पूरे महानगर में नहीं हैं, सिर्फ कुछ मोहल्लों और इलाकों में हैं। उन इलाकों में कंटेनमेंट क्षेत्रों में कोई चीज नहीं खोलेंगे। जहां 3-4 किलोमीटर तक कोई मामला नहीं आया है उसे खोलेंगे।"

उन्होंने मानेसर, फरीदाबाद में झाड़सेतली के क्षेत्र को खोले जाने का संकेत दिया और कहा कि उनको खोलने में कोई कठिनाई नहीं है। कंटेनमेंट एरिया को नहीं खोला जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ढील के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए कहा जाएगा। संक्रमण आगे ना फैले इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। 

उन्होंने कहा, "हमारे यहां दिल्ली से संक्रमण पहुंच रहा है। कई लोग दिल्ली से हरियाणा में लोगों का आना जाना हुआ है और उसमें कई मामले सामने आए हैं। सीमावर्ती जिलों में खतरा ज्यादा था, उनमें सख्ती बरती। मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और एलजी से बात की और मिलजुलकर काम करने की बात कही। अब सारी बातें ठीक हो गई है और अब पास के जरिए सबको एंट्री दे रहे हैं।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement