Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रोहतक में मिला हरियाणवी लोक गायिका ममता का शव

रोहतक में मिला हरियाणवी लोक गायिका ममता का शव

‘‘सहयोगी मोहित ने बताया कि वे रास्ते में थे तो लाहली गांव के निकट एक कार उनके पास आई। ममता उस कार में बैठ गईं और कहा कि वह अपने दोस्त के साथ कालानौर जा रही हैं और जल्द गोहाना में मिलेंगी। हालांकि उनके परिवार के मुताबिक इसके बाद वह लापता हो गईं।’’

Reported by: Bhasha
Published : January 19, 2018 15:05 IST
Haryana-Folk-singer-found-dead-in-fields-three-days-after-she-went-missing
रोहतक में मिला हरियाणवी लोक गायिका ममता का शव

चंडीगढ़: हरियाणवी लोक गायिका ममता का शव रोहतक जिले में मिला। वह सोमवार से लापता थीं। उनका गला रेता गया है। रोहतक के पुलिस उपाधीक्षक रोहतास सिंह ने बताया कि 40 वर्षीय गायिका के परिवार के सदस्यों ने 16 जनवरी को शिकायत दर्ज करायी थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि गायिका एक दिन पहले से लापता थी। उन्होंने कहा कि परिवार ने बताया कि ममता अपने सहयोगी के साथ गोहाना में कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थीं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सहयोगी मोहित ने बताया कि वे रास्ते में थे तो लाहली गांव के निकट एक कार उनके पास आई। ममता उस कार में बैठ गईं और कहा कि वह अपने दोस्त के साथ कालानौर जा रही हैं और जल्द गोहाना में मिलेंगी। हालांकि उनके परिवार के मुताबिक इसके बाद वह लापता हो गईं।’’ पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बनियानी गांव की झाड़ियों से ममता का शव मिला। उनका गला रेता गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके शरीर पर मिले घावों के निशान धारदार हथियार से किए गए लग रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस, रोहतक भेजा गया।’’ अधिकारी ने बताया कि गायिका ने कुछ आभूषण पहन रखे थे जो ज्यों-के-त्यों मिले। उन्होंने कहा, ‘‘हम विभिन्न लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। हम उनके कॉल रिकॉर्ड की भी जांच कर रहे हैं और जल्द ही कुछ सफलता मिलने की उम्मीद है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement