चंडीगढ़. हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1,203 मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 52,129 हो गई है जबकि इस महामारी से सात और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 585 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के नियमित बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से पानीपत में 132, फरीदाबाद में 127, गुरुग्राम में 120, रेवाड़ी में 111, अंबाला में 98, कुरूक्षेत्र में 63, यमुनानगर में 58, महेन्द्रगढ़ में 58, करनाल में 73 मामले सामने आये है।
इसके अनुसार कुरूक्षेत्र में दो लोगों, जबकि भिवानी, पलवल, करनाल, पानीपत और फरीदाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत इस महामारी से हुई है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में इस समय 8,131 मरीजों का इलाज चल रहा है और 43,413 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।