Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हरियाणा के सीएम ने बिजली की दरों में कटौती का किया ऐलान, विपक्ष ने फैसले को चुनौती दी

हरियाणा के सीएम ने बिजली की दरों में कटौती का किया ऐलान, विपक्ष ने फैसले को चुनौती दी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को बिजली की दरों में कमी का ऐलान किया। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के इस फैसले पर राज्य विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 11, 2018 22:31 IST
Haryana CM Manohar Lal khattar- India TV Hindi
Haryana CM Manohar Lal khattar

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को बिजली की दरों में कमी का ऐलान किया। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के इस फैसले पर राज्य विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने बिजली की दरें तय करने के मुख्यमंत्री के अधिकार को चुनौती दी तो खट्टर ने उन्हें दो टूक जवाब दिया, ‘‘मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं। मुझे पता है कि मैं क्या कर सकता हूं।’’ 

प्रतिमाह 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को अब प्रति यूनिट चार रुपए की बजाय महज 2.50 रुपए की दर से भुगतान करना होगा। खट्टर ने विधानसभा में ऐलान किया कि प्रतिमाह 50 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले गरीब परिवारों को दो रुपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। 

मुख्यमंत्री ने बिजली की दरों पर सब्सिडी को ‘‘ऐतिहासिक फैसला’’ करार दिया, जिससे 41.53 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि घटी हुई दर से उपभोक्ताओं की 437 रुपए प्रतिमाह की बचत सुनिश्चित हो सकेगी। खट्टर ने कहा कि उन्होंने राज्य में बिजली की दरें कम करने का अपना वादा पूरा किया। 

उन्होंने यह घोषणा भी की कि ‘लाल डोरा’ गांवों की सीमा के एक किलोमीटर के दायरे में स्थित ‘ढाणियों’ में बिजली के कनेक्शन नि:शुल्क दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य सरकार का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के हर घर में बिजली का कनेक्शन हो।’’ बाद में शून्य काल के दौरान इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बिजली की दरें तय करना मुख्यमंत्री का नहीं बल्कि हरियाणा बिजली नियामक आयोग (एचईआरसी) का काम है। चौटाला ने पूछा, ‘‘क्या आप एचईआरसी के अध्यक्ष हैं?’’ 

इस पर खट्टर ने जवाब दिया, ‘‘मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं। नेता प्रतिपक्ष जी, मैं अच्छी तरह जानता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं और क्या नहीं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जानते हैं कि बिजली की दरें तय करना एचईआरसी का काम है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘लेकिन हम राज्य के खजाने से लोगों को सब्सिडी देना चाहते हैं, इसलिए हमें ऐसा करने का अधिकार है। हमने आज जो दरें घटाई हैं, उसका फैसला एचईआरसी ने नहीं किया।’’ इससे पहले, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पानीपत के बोहली गांव में एथेनॉल संयंत्र की स्थापना के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ एक समझौते पर दस्तखत किया है। इस संयंत्र की क्षमता प्रतिदिन 100 किलो लीटर की है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement