BSEH Haryana Board 12th result 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEH) हरियाणा आज कक्षा 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा। BSEH के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने IndiaTV को बताया कि कक्षा 12 का परिणाम आज दोपहर 2:30 बजे घोषित किया जाएगा।
एग्जाम रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम indiaresults.com, examresults.net जैसी प्राइवेट वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध होगा।
आपको बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने भी कक्षा 12 की परीक्षा कोविड -19 महामारी के कारण रद्द कर दी गई थी। बोर्ड छात्रों का मूल्यांकन 10वीं और 11वीं के अंकों, कक्षा 12 के आंतरिक मूल्यांकन और व्यावहारिक परीक्षा के आधार पर कर रहा है। बोर्ड के फॉर्मूले के अनुसार, रिजल्ट में सबसे ज्यादा वेटेज (60 प्रतिशत) कक्षा 12 के एग्जाम, 30 फीसदी कक्षा 11 के एग्जाम और 10 फीसदी कक्षा 10 के एग्जाम को दिया जाएगा।