Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 LIVE Updates: आज चुनावी दंगल में ताल ठोकेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 LIVE Updates: आज चुनावी दंगल में ताल ठोकेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी

हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर, 2 बार मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और पूर्व लोकसभा सांसद दुष्यंत चौटाला समेत तमाम दिग्गज इस बार हरियाणा के चुनावी दंगल में एक-दूसरे को पटखनी देने की कोशिश में हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 14, 2019 7:15 IST
Narendra Modi Rahul Gandhi
Narendra Modi Rahul Gandhi

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर, 2 बार मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डाजननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और पूर्व लोकसभा सांसद दुष्यंत चौटाला समेत दमाम दिग्गज इस बार हरियाणा के चुनावी दंगल में एक-दूसरे को पटखनी देने की कोशिश में हैं। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल भी पूरे दमखम के साथ मैदान में डटे हुए हैं। इतने कद्दावर नेता जब चुनावी अखाड़े में उतरेंगे तो खबरें भी भरपूर आएंगी, इसलिए हरियाणा विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Haryana Assembly Election 2019 LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 5:30 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    आप याद कीजिए हमारी सरकार में हरियाणा में अर्थव्यवस्था कितनी बेहतर थी, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता था। आज मोदी के राज में देश में 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है: राहुल गांधी

  • 5:30 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    इनके मीडिया के मित्रों का ठेका लगा हुआ। आपने कभी टीवी पर बेरोजगारी की खबर देखी है? ये लोग बिलकुल नहीं दिखाएंगे, ये बॉलीवुड की बात करेंगे। लेकिन, जनता को सब मालूम है: राहुल गांधी

  • 5:29 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    पूरे देश में हर कोई इस भाजपा सरकार से परेशान है। नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स जैसे फैसलों से सबको बर्बाद कर दिया, उद्योग-धंधे चौपट कर दिए। एक आदमी ऐसा नहीं है, जिसको इससे फायदा हुआ हो: राहुल गांधी

  • 5:29 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    इस क्षेत्र की कुछ आवश्यकताएं हैं- गुडगांव से अलवर की रेलवे लाइन, नूह इंजीनियरिंग कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा, कोटला झील का विस्तार और मेवात नहर। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही ये काम हो जाएंगे: राहुल गांधी

  • 5:28 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    मोदीजी और खट्टर जी के भाषणों में एक के बाद एक लगातार झूठे वादे सुनाई दे रहे हैं। रोजगार का झूठा वादा, किसानों को सही दाम का झूठा वादा: राहुल गांधी

  • 5:27 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    अगर अर्थव्यवस्था में तेजी लानी है, तो गरीब, किसान, मजदूर की जेब में पैसा डालना ही पड़ेगा। यूपीए सरकार की मनरेगा ने यही काम किया था। गरीबों की जेब में पैसा जाते ही, उनकी खरीदने की क्षमता बढ़ी, जिसका फायदा अर्थव्यवस्था को हुआ: राहुल गांधी

  • 4:32 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    देश में हो रहे हर सुधार और हर परिवर्तन के सामने कांग्रेस और उसके जैसे दल दीवार बनकर खड़े हो जाते हैं। आपने देखा है कि कैसे तीन तलाक के खिलाफ कानून को इन लोगों ने हर बार रोका, हर तरह के बहाने बनाकर रोका: पीएम मोदी

  • 4:32 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    ये हरियाणा और पूरे देश की भावना थी कि जम्मू-कश्मीर को अलगाव और हिंसा से निकालकर, सद्भाव और सशक्तिकरण की तरफ ले जाया जाए। आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख, विकास और विश्वास के एक नए रास्ते पर चल पड़े हैं: पीएम मोदी

  • 4:32 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    आपके इसी विश्वास और उसके साथ से मिली ऊर्जा का ही परिणाम है कि भारत आज वो फैसले ले रहा है, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था। ये फैसला है अनुच्छेद 370 का: पीएम मोदी

  • 4:31 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    आपने जो जनादेश दिया है उससे दुनिया में ये संदेश गया है कि अब भारत का समाज बटा हुआ नहीं है बल्कि एकजुट होकर विकास और विश्वास की नीति के साथ खड़ा है और तेज गति से आगे बढ़ रहा है: पीएम मोदी

  • 4:26 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    ये इस धरती और यहां के लोगों का सहयोग और समर्थन है जिन्होंने मनोहर लाल जी और उनकी टीम को ताकत दी है। आपका यही आशीर्वाद हमें लोकसभा चुनाव के दौरान भी मिला है: पीएम मोदी

  • 4:26 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    आज आप देख रहे हैं कि कैसे पूरी दुनिया और दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत के साथ खड़े होने के लिए, भारत के साथ आने के लिए आज दुनियाभर में आतुर नजर आता है: पीएम मोदी

  • 4:26 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    आपने अपने स्वार्थ और अहंकार के कारण, अपने-अपने कुनबे की हिफाजत के लिए बिखरते ये लोग क्या हरियाणा का विकास या भला कर पाएंगे?: पीएम मोदी

  • 4:26 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    आपने मुझे पांच साल का समय दिया है अभी तो पांच महीने भी नहीं हुए हैं। मैं एक के बाद एक कदम उठाता चला जा रहा हूं: पीएम मोदी

  • 4:25 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    जो तब मुझसे कैप्टन को लेकर सवाल करते थे, वो आज अपनी बिखरी टीम को ही समेटने में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। वो खुद को जितना समेटने की कोशिश कर रहे हैं, उतना ही बिखरते जा रहे हैं: पीएम मोदी

  • 4:25 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    आज 5 साल बाद कैप्टन भी पूरी बुलंदी के साथ आपके सामने है और मज़बूत टीम भी। यही टीम है जिसने विकास के मामले में हरियाणा को अग्रणी रखा है, अव्वल रखा है: पीएम मोदी

  • 4:25 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    हरियाणा का विकास, यहां के लोगों के जीवन में बदलाव हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है: पीएम मोदी

  • 4:25 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    जब मैं हरियाणा आता हूं तो मुझे हमेशा लगता है कि मैं आपने घर में आता हूं: पीएम मोदी

  • 7:44 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    गृह मंत्री अमित शाह की तीन रैलियां

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में आज गृह मंत्री अमित शाह ताबड़तोड़ तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। अमित शाह आज फतेहाबाद, सिरसा और हिसार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

  • 7:42 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    हरियाणा के नूंह में राहुल

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। नूंह में दोपहर 3 बजे राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान शैलजा और भूपिंदर सिंह हुड्डा भी मौजूद रहेंगे। 

  • 7:15 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फरीदाबाद में करेंगे जनसभा को संबोधित

    पीएम मोदी अगले दो दिन में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में आज 4 बजे पहली रैली।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement