Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हार्दिक बोले कमल को उखाड़ 25 अगस्त को क्रांति दिवस बना देंगे

हार्दिक बोले कमल को उखाड़ 25 अगस्त को क्रांति दिवस बना देंगे

नई दिल्ली: आरक्षण की मांग को लेकर गुजरात के पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल की मेगा रैली में करीब 25 लाख लोगों की भीड़ जुटी। हार्दिक ने यहां पर कांग्रेस के साथ साथ भाजपा

India TV News Desk
Updated : August 25, 2015 17:31 IST
हार्दिक बोले जहां से...
हार्दिक बोले जहां से निकलते हैं क्रांति शुरु हो जाती है

नई दिल्ली: आरक्षण की मांग को लेकर गुजरात के पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल की मेगा रैली में करीब 25 लाख लोगों की भीड़ जुटी। हार्दिक ने यहां पर कांग्रेस के साथ साथ भाजपा पर भी निशाना साधा। अपने भाषण के दौरान आक्रामक अंदाज में दिखे हार्दिक ने कहा, “हमें नेता नहीं बनना हमारे दर पर नेता हैं। हम जहां से निकलते हैं वहीं क्रांति शुरू हो जाती है.. जहां हम निकलते हैं वहीं इतिहास शुरू हो जाता है।”

हार्दिक ने कहा, “साल 1998 में कांग्रेस पार्टी को सत्ता से उखाड़ कर फेंक दिया गया था अब साल 2017 आने वाला है और दोबारा फिर चुनाव होंगे। अगर किसी ने हमारी बात नहीं मानी तो हम उसे उखाड़कर फेंक देंगे। साल 2017 में हम कमल को भी सत्ता से बेदखल कर सकते हैं। अपने हैं इसलिए प्यार से हक मांगने निकले हैं नहीं तो, आवाज ओबामा तक पहुंचनी चाहिए।”

हम लव-कुश के वंशज-

हार्दिक ने यहां कहा कि हम लव-कुश के वंशज हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कहती है सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत हमें आरक्षण नहीं मिल सकता है लेकिन जब एक आतंकवादी के लिए आधी रात को कोर्ट खुल सकता है तो हमारे लिए ऐसा क्यों नहीं हो सकता।

जो पाटीदारों की बाद करेगा वो राज करेगा-

हार्दिक ने यहां कांग्रेस और भाजपा दोनों को अपनी चपेट में लिया। उन्होंने इस बात को साफ किया कि उनका यह आंदोलन कांग्रेस और भाजपा की देन है। उन्होंने कहा कि आज के दिन जो पाटीदारों की बात करेगा वही गुजरात पर राज करेगा। आज का दिन पाटीदारों का दिन है और हम हर साल इसे इसी रूप में मनाएंगे। हार्दिक ने कहा कि हम भीख नहीं अपना हक मांग रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement