Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Happy Diwali 2017: व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए अपने प्रियजनों को भेजें बधाई संदेश

Happy Diwali 2017: व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए अपने प्रियजनों को भेजें बधाई संदेश

दीपों का त्यौहार दिवाली अंधरे पर प्रकाश के विजय का पर्व है। दिये जलाकर जहां हम अंधकार पर जीत का जश्न मनाते हैं वहीं इस खुशी को आपस में बांटते भी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 18, 2017 22:59 IST
Diwali
Diwali

दीपों का त्यौहार दिवाली अंधरे पर प्रकाश के विजय का पर्व है। दिये जलाकर जहां हम अंधकार पर जीत का जश्न मनाते हैं वहीं इस खुशी को आपस में बांटते भी है। लोग एक-दूसरे को इस पर्व की बधाईयां भी देते हैं। दिवाली की बधाई देते हुए लोग एक-दूसरे की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।  कुछ लोग अपने दूर के दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को Whats App, Facebook और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं भेजते हैं। हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास मैसेज जिसे आप शुभकामना संदेश के रूप में अपने मित्रों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं।

1.

दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो-शुभ दीपावली

2.
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो
ऐसी आए झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
शुभ दीपावली

3
होठों पर हंसी दिल में खुशी
गम का कभी नाम न हो
दुनिया की सारी खुशियां आपको मिले
उन खुशियों की कभी शाम न हो
शुभ दीपावली

4
हर खुशी-खुशी मांगे आपसे
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे
इतनी रोशनी हो आपके जीवन में
दीपक भी रोशनी मांगे आपसे
शुभ दीपावली

5
सोने का रथ चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आई
देने आपको और आपके परिवार को
दिवाली की बधाई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement