दीपों का त्यौहार दिवाली अंधरे पर प्रकाश के विजय का पर्व है। दिये जलाकर जहां हम अंधकार पर जीत का जश्न मनाते हैं वहीं इस खुशी को आपस में बांटते भी है। लोग एक-दूसरे को इस पर्व की बधाईयां भी देते हैं। दिवाली की बधाई देते हुए लोग एक-दूसरे की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। कुछ लोग अपने दूर के दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को Whats App, Facebook और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं भेजते हैं। हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास मैसेज जिसे आप शुभकामना संदेश के रूप में अपने मित्रों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं।
1.
दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो-शुभ दीपावली
2.
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो
ऐसी आए झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
शुभ दीपावली
3
होठों पर हंसी दिल में खुशी
गम का कभी नाम न हो
दुनिया की सारी खुशियां आपको मिले
उन खुशियों की कभी शाम न हो
शुभ दीपावली
4
हर खुशी-खुशी मांगे आपसे
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे
इतनी रोशनी हो आपके जीवन में
दीपक भी रोशनी मांगे आपसे
शुभ दीपावली
5
सोने का रथ चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आई
देने आपको और आपके परिवार को
दिवाली की बधाई।