Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Happy Children's Day 2018: बाल दिवस पर इस अंदाज में चाचा नेहरू को करें याद, facebook, sms, WhatsApp पर करें विश

Happy Children's Day 2018: बाल दिवस पर इस अंदाज में चाचा नेहरू को करें याद, facebook, sms, WhatsApp पर करें विश

बाल दिवस 2018: हर साल की तरह इस साल भी 14 नवंबर को पूरे देश में चाचा नेहरु को याद करते हुए बाल दिवस मनाया जाएगा।

Written by: India TV News Desk
Updated : November 14, 2018 12:05 IST
happy children day 2018
happy children day 2018

बाल दिवस 2018: हर साल की तरह इस साल भी 14 नवंबर को पूरे देश में चाचा नेहरु को याद करते हुए बाल दिवस मनाया जाएगा। पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार था। बच्चे उनको चाचा नेहरू भी कहकर बुलाते हैं। स्कूलों में बाल दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है। स्कूल में फंक्शन होते हैं। सभी बच्चों को टीचर्स और बाकी लोग इस दिन बाल दिवस की शुभकामनाएं देते थे। बड़े लोग भी बाल दिवस पर अपनी प्रोफाइल पर बचपन की तस्वीर लगाते हैं और एक-दूसरे को मैसेज के जरिए विश करते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ अपनी बचपन की यादों को ताजा करना चाहते हैं तो इन प्यारे मैसेजों से कर सकते हैं।

चाचा जी के हम हैं बच्चे प्यारे

मां-बाप के हैं राज दुलारे
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस
आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस
Happy Children's Day

children day

children day

दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
Happy Children's Day

happy children day 2018

happy children day 2018

मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेलेंगे गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे
Happy Children's Day

happy children day 2018

happy children day 2018

 
हमारे बचपन का वह दिन
मैं बहुत याद करता हूं
बचपन यूं ही गुजर जाता है
जब तक तक हमको उसका अहसास होता है
तब तक वह अतीत बन जाता है
Happy Children's Day

happy children day 2018

happy children day 2018

खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरुर जाना था
Happy Children's Day

happy children day 2018

happy children day 2018

एक बचपन का जमाना था
होता जब खुशियों का जमाना था
चाहत होती चांद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था
Happy Children's Day

बाल दिवस 2018

बाल दिवस 2018

बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना

Happy Children's Day

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement