नागौर। राजस्थान से पिछले कुछ दिनों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा से जुड़ी कई खबरें सामने आईं हैं। इन सभी मामलों में पुलिस के ढीले रवैये को लेकर जमकर सवाल उठे। अब नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के सूबे के सीएम अशोक गहलोत को गैंगरेप के एक मामले में नागौर पुलिस द्वारा रेप दर्ज नहीं करने को लेकर पत्र लिखा है।
पत्र में बेनीवाल ने लिखा है कि नागौर जिले में दिल्ली की 2 युवतियों के साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप किया, जिसकी सूचना युवतियों ने सदर पुलिस थाने को को दी बावजूद इसके पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद लड़कियों ने दिल्ली से ऑन लाइन रिपोर्ट दर्ज करवाई।
बेनीवाल ने सीएम अशोक गहलोत से मांग की कि मामले की जांच आईजी स्तर के अधिकारी करवाई जाए और नागौर के कार्यवाहन पुलिस उप अधीक्षक और उप अधीक्षक एससीएसटी सेल को तुरंत हटाया जाए।
आपको बता दें कि 26 मई को दिल्ली की दो युवतियों ने नागौर पुलिस को अपनी साथ हुई घटना की जानकारी दी थी बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई करने के बजाय दोनों को ट्रेन में दिल्ली भेजकर मामला दबाने की कोशिश की, लेकिन साहसी लड़कियों ने मामले की शिकायत ऑन लाइन की।